Explore

Search
Close this search box.

Search

October 20, 2025 3:12 AM

गांवों में विकास के लिए नही आने दी जाएगी धन की कमी : धानक

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

लुखी में खैहरा फार्म पर श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक ने सुनी जनसमस्याएं

गांव लुखी में राज्यमंत्री अनूप धानक का जोरदार स्वागत

कुरुक्षेत्र । हरियाणा के श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक ने कहा है कि गांवों के विकास के लिए ग्राम पंचायतों के पास धन की कमी नही रहने दी जाएगी। सरकार द्वारा पंचायतों के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों में खूब विकास कार्य करवाए जाएंगें। वे शुक्रवार को लुखी स्थित खैहरा फार्म पर दर्जनों गांवों के सरपंचों व ग्रामीणों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान राज्यमंत्री ने सरपंचों व ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। यहां पहुंचने जजपा के युवा जिलाध्यक्ष व शुगरकेन कंट्रोल बोर्ड के सदस्य डा. जसविंद्र खैहरा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने राज्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया।

इस मौके पर उनके साथ शुगरफैड हरियाणा के चेयरमैन व शाहाबाद के विधायक रामकरण काला, स. बूटा सिंह, नगर पालिका पिहोवा के पूर्व प्रधान महंत तरणदास, महंत मेजर सिंह, जजपा जिलाध्यक्ष कुलदीप जखवाला, मायाराम चंद्रभानपुरा, कुलदीप मुल्तानी ,जगबीर मोहड़ी,योगेश शर्मा,होशियार सिंह भी मौजूद रहे।
राज्यमंत्री अनूप धानक ने कहा कि सरपंचों ने अपने अपने गांवों की समस्याओं से अवगत करवाया है वहीं ग्रामीणों की भी अनेकों समस्याएं उनके पास आई हैं। सभी समस्याओं का जल्द से जल्द निवारण कर दिया जाएगा। गांवों में विकास कार्य करवाने के लिए सरपंचों को खुले दिल से कार्य करना होगा। सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों के पास धन की कमी नही आने दी जाएगी। इस दौरान काफी समस्याओं का मौके पर ही निपटान किया गया है। कुछ समस्याओं को प्रशासन के पास भेजा गया है व जो समस्याएं चंडीगढ में सुलझनी हैं उनका वहां पर निपटान किया जाएगा।

राज्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में भाजपा व जजपा की सरकार में खूब विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री के नेतृत्व में विकास कार्यों की हरियाणा में गंगा बह रही है। सरकार का हर नुमाईंदा अपने अपने स्तर पर लोगों की जनसमस्याओं का निपटान करने में लगा हुआ है। कार्यक्रम में राज्यमंत्री ने डा. जसविंद्र खैहरा की खुले मन से प्रंशसा करते हुए कहा कि डा. जसविंद्र खैहरा लोगों से जनसंपर्क कर लोगों की समस्याओं को सरकार से पूरा करवाने का कार्य कर रहे हैं जोकि सराहनीय कार्य है।
शुगरफैड के चेयरमैन व शाहाबाद के विधायक रामकरण काला ने अपने हल्के में पहुंचने पर राज्यमंत्री का धन्यवाद किया।

उन्होने कहा कि उपमुख्यमँत्री दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व में हरियाणा दिन दूनी रात चौगुनी उन्नति कर रहा है। इस सरकार में हर वर्गं का भला किया जा रहा है। हर वर्ग के लोग प्रदेश की भाजपा-जजपा सरकार से खुश हैं। उन्होने कहा कि शाहाबाद हल्के में भी खूब विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। शुगरकेन कंट्रोल बोर्ड के सदस्य डा. जसविंद्र खैहरा ने अतिथियों का स्वागत किया। उन्होने कहा कि छोटे से आग्रह पर राज्यमंत्री अनूप धानक खैहरा फार्म पर लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए पहुंचे हैं।

कार्यक्रम के दौरान स. बूटा सिंह, डा. जसविंद्र खैहरा व अन्य ने राज्यमंत्री अनूप धानक, विधायक रामकरण काला व अन्य अतिथियों का पटका पहनाकर स्वागत किया।

इस मौके पर गांव हसनपुर के सरपंच कैप्टन दिलबाग सिंह, हंसाला के सरपंच स. गुरदीप सिंह, बचगांवा के सरपंच जसविंद्र सिंह, मांडी के सरपंच आकाशदीप, सारसा के सरपंच बलिंद्र सिंह, गढी लांगरी के सरंपच दलबीर सिंह, कलसा के सरपंच सुखबीर सिंह, बचकी गांव के सरपंच निर्मल सिंह, कंथला के सरपंच हरप्रीत सिंह, घमूरखेड़ी के सरपंच केवल सिंह, डेरा चकचगातियां के सरपंच जसविंद्र सिंह, गामड़ी जाटान के सरपंच जगदीश नेहरा, बाखली खुर्द के सरपंच सुरेंद्र सिंह, म्यौली गांव के सरपंच मिठुन लाल, बलाही के सरपंच बलविंद्र सिंह, दाऊमाजरा के सरपंच रणदीप सिंह, संतोखपुरा के सरपंच गुरमीत सिंह, डेरा अब के सरपंच अंग्रेज सिंह, गांव किरमच के सरपंच रणबीर बूरा के अलावा जगबीर मोहड़ी, होशियार सिंह, बब्लू काजल, योगेश शर्मा, हन्नी दहिया, सीता देवी सहित अन्य सरपंच व सैंकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर