तभी स्वच्छ समाज का निर्माण तय : सोनिया बोहत
सपेरा बस्ती में गरीब लोगों के साथ एडवोकेट सोनिया बोहत ने मनाया लोहड़ी व मकर संक्रांति का
असन्ध, ब्यूरो । बार एसोसिएशन की सह सचिव व समाजसेवी एडवोकेट सोनिया बोहत ने सपेरा बस्ती में गरीब लोगों के साथ लोहड़ी व मकर संक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाया। एडवोकेट सोनिया बोहत ने बच्चों को मूंगफली व रेवड़ी वितरित की। सोनिया बोहत ने कहा कि लोहड़ी एंव मकर संक्रांति एक दूसरे से जुड़े रहने के कारण सांस्कृतिक उत्सव और धार्मिक पर्व का एक अद्भूत त्योहार है।
उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति हिंदू संस्कृति में पावन पर्व माना जाता है। इस दिन हमें बुराई को त्याग कर अच्छाई की ओर अग्रसर होना चाहिए। सोनिया बोहत ने कहा कि गरीबों की सेवा में लोग आगे आए तो स्वच्छ समाज का निर्माण तय है। उन्होंने कहा कि आज लोग जाति-धर्म में बंटकर इस नेक कार्य को भूलते जा रहे हैं।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com