Explore

Search
Close this search box.

Search

August 3, 2025 2:33 AM

ग्रेट खली ने कुरुक्षेत्र पुलिस के साथ मिलकर नशा-मुक्त अभियान में लिया भाग

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

हरियाणा पुलिस और एनसीबी के बकेट चैलेंज में हुए शामिल, बाल्टी में गन्दा पानी भरकर फैंका

युवाओं से की अपील, नशे से दूर रहकर खेलों में करें देश का नाम रोशन

कुरुक्षेत्र । हरियाणा पुलिस और स्टेट नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो का नशा-मुक्त हरियाणा अभियान एक जन आन्दोलन का रूप ले चुका है। इस अभियान हर रोज नए-नए प्रतिष्टित व्यक्ति जुड़ रहे हैं। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के मार्गनिर्देश में कुरुक्षेत्र पुलिस भी इस अभियान के तहत आमजन को नशा ना करने के प्रति जागरूक कर रही है। वीरवार को कुरुक्षेत्र पुलिस के साथ देश का नाम रोशन करने वाले दिलीप कुमार उर्फ़ ग्रेट खली ने इस अभियान में हिस्सा लिया ।

नोडल ऑफिसर डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि नशा एक सामाजिक बुराई है। इस बुराई को ख़त्म करने के लिया हम सबको मिलकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ जन आन्दोलन में हम सबकी भागीदारी ही प्रदेश और देश को नशा-मुक्त बनाने में सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस और स्टेट नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो ने सकारात्मक सोच के साथ इस अभियान को शुरू किया है। निश्चित ही हम नशे को खत्म करने में कामयाब होंगे। युवा पीढ़ी को इस दलदल से बाहर निकालने के लिए हम सब एक टीम की तरह काम कर रहें हैं। इस अभियान के दौरान प्रिंट, इलेक्ट्रोनिक व सोशल मीडिया के माध्यम से संदेश देकर आमजन को नशे को खत्म करने के लिए जागरुक किया जा रहा है। इसी कड़ी में कुरुक्षेत्र पुलिस के साथ मिलकर देश का नाम रोशन करने वाले दिलीप कुमार उर्फ़ ग्रेट खली ने इस अभियान में हिस्सा लिया। ग्रेट खली ने नशे जैसी बुराई के रूप में गंदे पानी की बाल्टी को फैककर नशे को जीवन से बाहर फैंकने का सन्देश दिया। ग्रेट खली ने युवाओं को सन्देश देते हुए कहा कि नशे से दूर रहकर खेलों में देश का नाम रोशन करें ।

क्या है बकेट चैलेंज

डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि बकेट चैलेंज नशे की बेड़ियों को तोड़ने का अभियान है। किचडयुक्त पानी से बाहरी बाल्टी को फैंकना नशे से दूर रहने का प्रतीकात्मक कदम है। बकेट चैलेंज के माध्यम से संकल्प लिया जाता है कि जीवन में कभी नशा ना करेंगे और ऐसा करने के लिए दूसरों को भी प्रेरित करेंगे।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर