राम नाम के साबुन से मन को करें पवित्र: संत मनदीप दास
कुरुक्षेत्र । शनिवार को शंकर कॉलोनी (किशनपुरा) में रामचंद्र और उनके बेटों प्रदीप, कमल सहित समूचे परिवार द्वारा नवनिर्मित गृह प्रवेश और बच्चे के जन्मदिन के शुभ अवसर पर एक विशाल सत्संग का आयोजन किया गया।
इस पावन कार्यक्रम में डेरा श्री गुरु रविदास आश्रम सिरसगढ़ से संत मनदीप दास मुख्य रूप से पधारे। परिवार ने श्रद्धापूर्वक संत मनदीप दास का फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया और उनका आशीर्वाद लिया।

संत मनदीप दास ने परिवार को नए मकान के मुहूर्त और बच्चे के जन्मदिन की बधाई देते हुए अपने प्रवचन में कहा कि गुरुओं और महापुरुषों का आशीर्वाद लेकर शुरू किए गए सभी कार्य सफल होते हैं। उन्होंने सतगुरु रविदास महाराज जी के वचनों को उद्धृत किया:
“कह रविदास भज हर नाम – प्रभ सो ध्यान सफल सब काम”।
उन्होंने सत्संग में मन की एकाग्रता पर जोर देते हुए कहा कि, हम इस तन को लेकर सत्संग में आए हैं, तो मन को भी यहीं रहना चाहिए। मन की गति को बताते हुए उन्होंने कहा कि दुनिया में सबसे तेज गति मन की है, इसलिए गुरु रविदास जी महाराज कहते हैं: – “मन चंगा तो कठौती में गंगा।”
संत मनदीप दास ने मन की शुद्धि पर बल देते हुए समझाया कि जैसे हम कपड़ों और शरीर को साफ करने के लिए साबुन लगाते हैं, उसी प्रकार मन को साफ करने के लिए पूर्ण गुरु से राम नाम का साबुन लगाने से मन पवित्र हो जाता है।

उन्होंने सतगुरु रविदास जी की महिमा का बखान करते हुए कहा कि पूरी दुनिया उनकी बाणी से प्रभावित है। उन्होंने स्पष्ट किया कि गुरु जी की महिमा इसलिए नहीं गाई जाती कि वह हमारी जाति से हैं, बल्कि दुनिया के राजे-महाराजाओं ने भी उन्हें अपना गुरु माना और उनकी शिक्षाओं से प्रभावित हुए।उन्होंने सभी से गुरुओं के बताए मार्ग पर चलकर अपना जीवन सफल बनाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर संत गुरपाल दास ने भी शिरोमणि सतगुरु रविदास महाराज जी की महिमा का गुणगान किया और भक्तों को प्रेरणा दी।
इस महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन में डॉ. अरबी लांगयान, एसपी सरोहा, डॉ. कपूर सिंह, रमेश फुले (एसई से.नि), डॉ जरनैल सिंह, नप थानेसर के नवनियुक्त पार्षद के.सी. रंगा, मीहा सिंह रंगा, धर्म सिंह, श्यामलाल, आर सी सिरोहा, हरि सिंह, रामकुमार राहुल, तरसेम, महीपाल, राजपाल, समीर, वीरेन्द्र बजीदपुर, सजीव अम्बेडकर, समीर, पवन सरोहा, राजवीर सुलखनी जीव, जोगिन्द्रो देवी, स्वीटी रंगा, रेखा रानी, सुमन शकुंतला सहित और भारी संख्या संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com