हल्के को स्वस्थ देखना ही उनका सपना है जो वह सच करकर रहेंगे : गर्ग
बाबैन, शर्मा । गांव गुढ़ा में शुक्रवार को स्टालवार्ट फांउडेशन के चेयरमैन एवं समाजसेवी संदीप गर्ग द्वारा स्वस्थ बनेगा हल्का लाडवा अभियान के तहत चलाई गई मोबाईल मेडिकल वैन पहुंची। जिसके जरिए 72 ग्रामीणों के ब्लड के टेस्ट किये गए।
सरपंच सुरजीत सिंह ने कहा कि समाजसेवी संदीप गर्ग द्वारा जो हेल्थ के प्रति कैम्प व मेडिकल वैन की सुविधा हल्के की जनता को दी जा रही है। उसका हल्के की जनता बहुत लाभ उठा रही है। उन्होंने कहा कि इस वैन के जरिए लोगों के किडनी, लीवर, हर्ट के टेस्ट किये गए हैं, इतना ही नहीं कुछ लोगों को तो यह तक मालूम नहीं था कि उन्हें शुगर है जो कि टेस्ट करवाने के बाद पता लगा।
उन्होंने कहा कि संदीप गर्ग अभी सत्ता में नहीं है फिर भी इतने जनसेवा के कार्य कर रहे हैं अगर हल्के की जनता ने उन्हें विधायक चुना तो वह कितने कार्य करेंगे यह हल्के की जनता के सामने हैं। वहीं मौके पर पहुंचे समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि हल्के को स्वस्थ देखना ही उनका सपना है जो वह सच करकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त से लेकर अब तक लगभग आठ हजार से ज्यादा लोगों के ब्लड के टेस्ट मोबाईल मेडिकल वैन द्वारा किये जा चुके हैं।
उन्होंने कहा कि पांच फरवरी दिन रविवार को गांव गुढ़ा के सरकारी स्कूल में उनके द्वारा निशुल्क मेडिकल चैकअप कैम्प भी आयोजित किया जाएगा। जिसमें कुरूक्षेत्र से आरोग्यम अस्पताल के चिकित्सक ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच करेंगे। मौके पर बलबीर सिंह, मान सिंह, रणधीर सिंह, सोहन लाल, सुरेश कुमार, सरोज बाला, माया, तेजो देवी, कुसुम देवी, राजविन्द्र, राजेश कुमार, संदीप कुमार, सलमा आदि मौजूद थे।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com