बाबैन,शर्मा । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय वरदानी भवन बाबैन में ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की मुख्य प्रशासिका हृदयमोहिनी गुलजार दादी की प्रथम पुण्यतिथि को दिव्यता दिवस के रूप मे मनाया गया व इस अवसर पर गुलजार दादी जी को विनम्र श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि देने वालों में सैन्टर संचालिका बी के ज्योति दीदी, मुकेश कुमार,संजीव कुमार, रघबीर सिंह, प्रेम चन्द,अशोक अरोड़ा, जोनी चहल, राहुल अरोड़ा, बहन गायत्री, सुमन, अंजलि, रितु, रजनीश, प्रवीण, शशी,रामकली,सुषमा, बिमला, संतोष, किरण, दीपमाला, सविता, सुषमा दादी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर बीके ज्योति बहन ने कहा कि दादी जी बचपन से ही ब्रह्माकुमारी संस्था में समर्पित होकर सेवाएं दे रही। दादी जी विशेष ज्ञान गुण की धनी थी तथा बाबा की संदेशवाहक थी। बीके ज्योति बहन ने बताया कि दादी गुलजार ने लगभग 50 साल से भी ज्यादा समय से परमात्मा संदेश को विश्व में पहुंचाने का काम किया। विश्व के 140 देशों के 80 लाख भाई-बहनों तथा संस्था में पूर्ण समर्पित 46 हजार ब्रह्मकुमारी भाई- बहनों की आदर्श थी। उनके एक-एक बोल लाखों लोगों के जीवन को बदलने में वरदान साबित हुए।

इस अवसर पर बीके मुकेश कुमार ने कहा कि गुलजार दादी व्यक्त रूप में हमारे बीच में नहीं है पर उनके द्वारा की गई शिक्षा हम सब का मार्गदर्शन करती रहेगी। उन्होंने कहा कि जैसे दादी से हम सब ने परमात्मा पालन का अनुभव करा है वैसे ही हम भी अपनी अवस्था ऐसी बनाए जो भी हमारे संपर्क में आए वह वैसा ही अनुभव करें ।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com