रविदासी समाज के लिए ऐतिहासिक पहल पर सूरजभान कटारिया ने जताया आभार
कुरुक्षेत्र । हरियाणा सरकार द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित उमरी चौक पर संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज को समर्पित गुरु रविदास स्मारक-धाम का निर्माण कराया जा रहा है। धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में 5 एकड़ मे बनने वाले गुरु रविदास धाम स्मारक का भूमि पूजन नवनियुक्त मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 15 मार्च को करेंगे। उनके साथ हरियाणा पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, कैबिनेट मंत्री डॉ बनवारी लाल, राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पवार स्थानीय विधायक सुभाष सुधा भी इस ऐतिहासिक अवसर पर मौजूद रहेंगे।
श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ के प्रधान संगठन महामंत्री एवं भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अनुसूचित जाति मोर्चे के उपाध्यक्ष सूरजभान कटारिया ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा गुरु रविदास धाम का निर्माण कार्य शुरू करना रविदासी समाज के लिए एक ऐतिहासिक पहल है। उन्होंने कहा है कि आध्यत्मिक – धार्मिक विश्व प्रसिद्ध नगरी-कुरुक्षेत्र में 5 एकड़ में श्री गुरु रविदास मंदिर धाम के बनाने की घोषणा पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पिछले सप्ताह हरियाणा विधानसभा सत्र में कर दी थी।
कटारिया ने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के 647 वे जन्मोत्सव पर यह गुरु रविदास स्मारक-धाम समाज को समर्पित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सरकार का सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास का धेय सभी वर्गों को साथ लेकर चलना है कटारिया ने बताया कि सरकार धर्मनगरी में श्री गुरु रविदास मंदिर धाम बनाने की कार्य से समाज में भारी उत्साह है!
उन्होंने बताया कि उन्होंने स्वयं अनेकों प्रयास कर प्रदेश सरकार व संगठन में सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल, राज्यसभा सांसद कृष्णा पवार, मोर्चा अध्यक्ष एवं विधायक सत्य प्रकाश जरावता के नेतृत्व में रविदासी समाज के लोगों की यह मांग लंबे समय से सरकार के पास विचाराधीन थी को समय-समय पर सरकार के समक्ष रखने का कार्य किया है और गुरु रविदास स्मारक-धाम के लिए 15 मार्च का दिन ऐतिहासिक होगा।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com