Explore

Search
Close this search box.

Search

August 3, 2025 2:26 AM

गुरु रविदास का सन्देश मानवता और समता- समानता का प्रतीक : कटारिया

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

सूरजभान कटारिया ने बाहरी गांव में किया गुरु रविदास मंदिर का उद्घाटन।

कुरुक्षेत्र : भारतीय जनता पार्टी के अखिल भारतीय अनुसूचित जाति जनजाति मोर्चा के पूर्व उपाध्यक्ष एवं भारत सरकार सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के सदस्य सूरजभान कटारिया ने आज प्रातः नजदीकी गांव बाहरी में सवारनाथ महाराज चेला मौहरूनाथ महाराज चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा आयोजित गुरु महाराज की जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कहा है कि उनके संदेश तथा जीवनी से हमारा मानव जीवन सफलता की ओर बढ़ता है! कटारिया ने यहां भव्य रूप से बनाए गए संत शिरोमणि गुरु रविदास मंदिर का उद्घाटन भी किया।

कटारिया ने कहा है कि हमें संत शिरोमणि गुरु रविदास की शिक्षाओं से सादगी प्रेमभाव और विश्व समृद्धि की प्रेरणा लेनी चाहिए! उन्होंने कहा कि गुरु रविदास जी ने अपने अनेक दोहों में जो सन्देश दिया है वह मानवता और समता समानता व भाईचारे का प्रतीक है! गुरु रविदास मंदिर में मूर्ति स्थापना से पूर्व एक भव्य शोभा यात्रा को कटारिया ने झंडी दिखाकर गांव भर में रवाना किया। इस अवसर पर प्रसिद्ध कलाकार सूरजभान बीवीयान की टीम तथा रीटा सोलखे की टीम द्वारा गुरु रविदास जी की वाणी एवं भजन संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मंदिर परिसर में ट्रस्ट के महंत मुकेश नाथ, प्रधान मानसिंह बचगवां, सचिव फूल सिंह दयालपुर, मिहा सिंह रंगा, कोषाध्यक्ष श्याम लाल आदि पदाधिकारीयो ने मुख्य अतिथि कटारिया व अन्य सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर गुरु रविदास समाज कल्याण सभा एवं धर्मशाला के प्रधान सूरजभान नरवाल, जगमाल सिंह चंदेल, सूरजभान मेहरा, स्वीटी रंगा, बाबूराम तुषार, रामकुमार, सतपाल बाहरी, मानसिंह सरस्वती कॉलोनी, पालाराम चिबा, बलवंत सिंह, सुरजीत चंदेल, जोगिंदर सिंह रविदासनगर, रामकरण जटिया, शेर सिंह ढाडा आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर