डॉ रंगा को डॉक्टरेट की उपाधि मिलना उनकी दिलचस्पी और समर्पण को दर्शाता है : सूरजभान
कुरुक्षेत्र । श्री गुरु रविदास मंदिर एवं धर्मशाला सभा में साप्ताहिक कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया जिसमे कुरुक्षेत्र सहित आसपास के गांवों से सैंकड़ों श्रद्धालु पहुंचे। इस अवसर पर समाजसेवी एवं पत्रकार जरनैल सिंह रंगा को डॉक्टरेट की उपाधि मिलने की खुशी में सभा के प्रधान सूरजभान नरवाल, कोषाध्यक्ष रामसरूप ढांडा ,सदस्य एडवोकेट नरेश रंगा, सदस्य जोगिंद्रो देवी, ओमप्रकाश, मास्टर रमेश चंद, डॉ रामसरन, कर्मबीर सिंह पूर्व पुलिस अधिकारी, मास्टर नफे सिंह, धर्मपाल जागलान, नफे सिंह पूर्व आर्मी ऑफिसर, सतबीर कोबरा, वीरेंद्र रॉय, जय भगवान जेई सहित विभिन्न लोगों ने बधाई दी। सभा की ओर से प्रधान सूरजभान नरवाल , जोगिंद्रों देवी ने जरनैल सिंह रंगा को सिरोपा और गुरु रविदास जी महाराज का चित्र भेंट किया।
सभा के प्रधान सूरजभान नरवाल ने कहा कि डॉ जरनैल सिंह रंगा को डॉक्टरेट की उपाधि, सिर्फ एक पुरस्कार नहीं है। यह दर्शाता है कि वे पत्रकारिता और सामाजिक सेवा में कितनी दिलचस्पी और समर्पण से निरंतर कार्यरत हैं। उनकी इस उपलब्धि से उनकी अत्यधिक सम्मान और पहचान बनी है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि आपके द्वारा निर्धारित सभी लक्ष्य अब और अधिक प्राप्य हो जाएं। और समाज के लिए ओर लग्न के साथ जुटे रहें।
डॉ.जरनैल सिंह रंगा ने कहा कि हेसेन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी जर्मनी से मानद डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त करके खुशी हुई। मेरी खुशी में शामिल होने और बधाई देने वाले सभी शुभचिंतकों का दिल से आभार व्यक्त करता हूं। अभी और भी सपने हैं और अचीवमेंट भी जो हासिल करना है।

बता दें, 28 अप्रैल को गाजियाबाद में इंदिरापुरम के हैबिटेट सेंटर स्तिथ मोनार्क होटल में आयोजित दीक्षांत समारोह में डा. अजय राणा, डॉयरेक्टर जनरल, एमिटी यूनिवर्सिटी, प्रो. डॉ. अनीसुर रहमान निदेशक यूजीसी-मानव संसाधन विकास केंद्र, जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली, टेलर एलिजाबेथ संस्थापक एवं निदेशक द एलिगेंस एडवाइजर कंसल्टेंसी, यूएई, डॉ. तन्ज़ैरे वशिष्ठ लेडी ऑफ ऑनर माननीय प्रतिनिधि भारत में अफगानिस्तान की शांति एवं खेल परिषद, डा पीके राजपूत, पूर्व वाइस प्रेसिडेंट कैडिला फार्मा आदि द्वारा जरनैल सिंह रंगा को पत्रकारिता में डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की गई। उनको उपाधि मिलने पर उनके परिवारवालों, विभिन्न संगठनों और शुभ चिंंतको ने उन्हे ढ़ेर सारी बधाई दी। इस मौके पर कृष्ण रंगा, शीश पाल पूर्व ए.एफ.एस.ओ.,राजेश कुमार, मनबीर सिंह, बाला देवी, सुरेश रानी, मुन्नी सरोहा, रोशनी देवी, बिमला, रजनी मौजूद रही।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com