बाबैन,शर्मा । कांग्रेस पार्टी के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत एंव कुमारी शैलजा के दिशा निर्देशानुसार आज बाबैन क्षेत्र के दर्जनों गांवों में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य कवंरदीप सैनी ने साथियों ने साथ सभाएं कर लोगों को कांग्रेस की नीतियों और सरकार की कुनीतियों से जागरूक किया।
इस मौके पर लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया और उन्हें पूरा सहयोग व समर्थन दिया। कांग्रेस नेता कवंरदीप सैनी ने गांव प्रहलादपुर में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार की नीतियां किसी भी वर्ग के हित में नहीं है। सरकार ने दिशाहीन बजट प्रस्तुत किया है जिसमें किसी वर्ग का कोई हित नजर नहीं आता।
उन्होंने ने कहा कि भाजपा सरकार ने झूठे वायदे कर सत्ता हासिल की है और जनता से किए गए एक भी वायदे को पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा कि बुढ़ापा पेंशन 5100 करने का वादा किया था लेकिन भाजपा सरकार का सत्ता छोडऩे का समय आ गया है आज तक एक भी वादा पूरा नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली गई भारत जोड़ो यात्रा केरल से कश्मीर तक निकाली गई जिस में लोगों का जबरदस्त समर्थन मिला। अब पूरे देश में हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम की शुरुआत हुई है। इस अभियान के तहत कांग्रेस पार्टी हर नागरिक तक पहुंचना चाहती है। लोगों को सत्तासीनों द्वारा किए गए वायदे को बताकर उन्हें पूरे न करने से जागरूक किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने महंगाई कम करने, दो करोड़ युवाओं को नौकरी हर साल देने, अच्छे दिन आने और किसानो को स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने सहित अनेक वायदे किये थे, लेकिन हर वायदे विफल साबित हुए। इस मौके पर पूर्व सरपंच प्रदीप कुमार, बलराम सैनी, रिंकू सैनी व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com