गांव रामशरण माजरा में ग्रामीणों ने किया समाजसेवी संदीप गर्ग का जोरदार स्वागत
बाबैन, शर्मा । स्टालवार्ट फाउंडेशन के चेयरमैन एवं समाजसेवी संदीप गर्ग ने लाडवा हल्के के प्रत्येक परिवार के साथ सेल्फी लेने की अभियान की शुरुआत की। इस अभियान के तहत समाजसेवी संदीप गर्ग के द्वारा आज बाबैन क्षेत्र के गांव रामशरणमाजरा से सेल्फी अभियान की शुरूआत की जिसमें गांव रामशरणमाजरा के लोगों के द्वारा समाजसेवी संदीप गर्ग का गांव में पहुंचने पर फुल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया।
समाजसेवी संदीप गर्ग ने गांव रामशरणमाजरा में घर-घर जाकर लोगों के साथ सेल्फी ली। ग्रामीणों के द्वारा जगह-जगह समाजसेवी संदीप गर्ग का जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर समाजसेवी संदीप गर्ग ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि अभी तक लाडवा हल्के को कोई भी ऐसा विधायक नहीं मिला है, जो कि लाडवा हल्के के प्रत्येक घर पर जाकर लोगों की समस्याओं को सुन सके और उनको समझ सकें। उन्होंने कहा कि उनकी ओर से लाडवा हल्के के गांव रामशरणमाजरा से एक अभियान की शुरुआत की गई है।
उन्होंने कहा कि वह हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले लाडवा हल्के के प्रत्येक परिवार से जाकर मिलेंगे और उनकी समस्याओं के बारे में सुनेंगे। उन्होंने कहा कि उसके लिए हल्के के प्रत्येक परिवार को अपने परिवार के सूत्र धार के साथ जोडऩे की एक पहल भी शुरू की गई है। जिसको लेकर उन्होंने सभी परिवारों के साथ सेल्फी लेने की अभियान की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि उनकी ओर से आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले हल्के के प्रत्येक गांव जो कि लगभग 150 हैं। सभी परिवारों के साथ फोटो करवाएंगे और उनके दुख दर्द जानेंगे।
उन्होंने कहा कि लाडवा हल्के की जनता नेताओं को विधायक चुनकर विधानसभा में भेज देती है, परंतु जब कोई भी पार्टी का नेता विधायक बनता है तो उसके बाद हल्के की जनता के दुख-दर्द सुनने के लिए उन तक नहीं पहुंचता है। सिर्फ वोट लेने तक सीमित रह जाते हैं। उनका मकसद है कि लाडवा हल्का की जनता सुख समृद्वि व पूरे मान-समान के साथ जीये व उन सभी का कारोबार चले। उनकी ओर से अनेक योजनाएं लाडवा हल्के की जनता के लिए शुरू की गई है। जैसे कि चार रसोईयां, दस सिलाई सेंटर, एक मेडिकल वैन, एक एंबुलेंस व अन्य प्रकार की योजनाएं खिलाडिय़ों के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है। जो हल्के के खिलाड़ी आगे बढऩा चाहते हैं। परंतु परिवारिक स्थिति सही न होने के कारण आगे बढ़ नहीं पा रहे हैं। उनके लिए ट्रैक सूट, खेलने का सामान व खेल नर्सरी तैयार करवाकर उन्हें आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यदि 2024 के विधानसभा चुनाव में लाडवा हल्के की जनता ने उन्हें आशीर्वाद दिया तो वह लाडवा हल्के को नंबर वन बनाकर रहेंगे। वहीं लाडवा हल्के के लगभग तीन हजार लोगों को रोजगार भी देने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि लाडवा हल्का उनका अपना परिवार है और परिवार के प्रत्येक व्यक्ति की समस्या को वह उसे दूर करना उनका कर्तव्य फर्ज बनता है।उन्होंने कहा है कि यही नही हलके की लड़कियों व महिलाओं को भी अतिनिर्भर बनाना उनका मुख्य लक्ष्य ताकि वे खुशी से अपना जीवन व्यतीत कर सकें।
संदीप गर्ग ने ऐलान किया है कि यदि हल्का लाडवा की जनता ने उन्हें नुमाइंदा चुनकर विधानसभा में भेजा तो वह हलका लाडवा के हर गांव में रसोई खोलकर लोगों को मात्र 5 रूपये में पेट भर खाना उपलब्ध करवाएंगे। इस मौके पर सरपंच रीना सैनी के प्रतिनिधि ओमप्रकाश सैनी, अमित सैनी, शशिकांत, बलकार सिंह, कर्मबीर सिंह, राजबीर सिंह, जगदीश, संदीप, रिंकू, प्रवीन कुमार व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com