Explore

Search
Close this search box.

Search

July 20, 2025 1:51 PM

हरियाणा के सभी सरकारी स्कूलों में जनसंचार पाठ्यक्रम शुरू करने की तैयारी: डॉ. अभिनव

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

कुरुक्षेत्र, डॉ जरनैल रंगा । हरियाणा के सभी राजकीय स्कूलों में जनसंचार पाठ्यक्रम (Mass Communication course) शुरू करने के लिए जल्द ही एक एसोसिएशन का गठन किया जाएगा। यह घोषणा कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अभिनव ने की। उन्होंने इस पहल को छात्रों को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ – मीडिया एवं जनसंचार – से परिचित कराने के लिए महत्वपूर्ण बताया।

डॉ. अभिनव ने बताया कि वर्तमान में, राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क (NSQF) योजना के तहत हरियाणा के 18 जिलों के केवल 18 राजकीय स्कूलों में ही 9वीं से 12वीं कक्षा तक जनसंचार पाठ्यक्रम को ऐच्छिक विषय के रूप में पढ़ाया जा रहा है। उन्होंने इस योजना को सभी राजकीय स्कूलों में पूर्ण रूप से लागू करवाने की आवश्यकता पर जोर दिया। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बनाई जाने वाली एसोसिएशन की एक कार्यकारिणी होगी जो इस कार्य को आगे बढ़ाने के लिए सक्रिय रूप से प्रयास करेगी।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य के सरकारी और गैर-सरकारी विश्वविद्यालयों से हर साल लगभग एक हजार से अधिक विद्यार्थी उत्तीर्ण हो रहे हैं। हालांकि, राजकीय कॉलेजों, सरकारी और गैर-सरकारी विश्वविद्यालयों में पर्याप्त शिक्षक पद सृजित न होने के कारण ये विद्यार्थी बेरोजगारी की ओर बढ़ रहे हैं। इन परिस्थितियों को देखते हुए, राजकीय स्कूलों में जनसंचार पाठ्यक्रम को ऐच्छिक विषय के रूप में शुरू करने से अधिक मीडिया शिक्षक पदों का सृजन होगा। इस संबंध में, एसोसिएशन हरियाणा शिक्षा बोर्ड, भिवानी और सीबीएसई से भी आग्रह करेगी।

डॉ. अभिनव ने राजकीय स्कूलों में जनसंचार पाठ्यक्रम पढ़ाने के मुख्य उद्देश्यों को रेखांकित किया। उनका मानना है कि यह विषय विद्यार्थियों को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की भूमिका से अवगत कराएगा, जो समाज के हर वर्ग से सीधे जुड़ा हुआ है। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों में लेखन कौशल, भाषा ज्ञान कौशल और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को विकसित करना है।
इसके अलावा, यह पाठ्यक्रम समाज को अधिक संख्या में लेखक, पत्रकार, संपादक, जनसंपर्क अधिकारी, सूचना अधिकारी, मीडिया शिक्षक, ब्लॉगर, डिजिटल कंटेंट क्रिएटर, और श्रव्य-दृश्य माध्यमों से समाज का आईना बनाने वाले पेशेवर प्रदान करेगा। इस विषय में प्रैक्टिकल जानकारी प्राप्त कर विद्यार्थी स्वरोजगार की ओर भी उत्साहित होंगे, जिससे प्रत्येक व्यक्ति, संस्था, समाज और राष्ट्र निर्माण में सहायक भूमिका निभाएगा।

डॉ. अभिनव ने बताया कि वर्तमान में हरियाणा प्रदेश में मीडिया शिक्षण 12 राजकीय कॉलेजों, 11 गैर-राजकीय कॉलेजों, 9 राजकीय विश्वविद्यालयों और 10 गैर-राजकीय विश्वविद्यालयों में संचालित किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले महीने हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा जनसंचार विषय की आठ विज्ञापित रिक्तियों पर लगभग छह सौ पात्र आवेदकों ने परीक्षा दी थी।

इन सभी तथ्यों को देखते हुए, डॉ. अभिनव ने दोहराया कि राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क (NSQF) योजना के तहत प्रदेश के सभी राजकीय स्कूलों में जनसंचार पाठ्यक्रम को एक पूर्ण विषय के रूप में आरंभ करना बेहद जरूरी है। इसमें योग्य अभ्यर्थियों को भागीदार बनाया जाना चाहिए ताकि जनसंचार शिक्षण के क्षेत्र में बढ़ती बेरोजगारी की समस्या का एक प्रभावी समाधान प्रस्तुत किया जा सके।

जनसंचार पाठ्यक्रम संचालित करने वाले राजकीय स्कूलों के नाम एवं स्कूल कोड:
क्रमांक, जिले का नाम, राजकीय विद्यालयों के नाम, विद्यालय कोड, शहरी/ग्रामीण क्षेत्र –

1.कुरुक्षेत्र – राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गाँव मेहरा, 2447,ग्रामीण।
2.अंबाला – राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सुल्तानपुर, 105, ग्रामीण।
3.भिवानी – राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, तिगड़ाना, 4455,ग्रामीण।
4.गुरुग्राम – राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हेलीमंडी, 848, शहरी।
5.हिसार – राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, डोब, 1437, ग्रामीण।
6.गुरुग्राम – राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बादशाहपुर, 738, ग्रामीण। 7.अंबाला – राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, प्रेमनगर, 9 ,शहरी।
8.पलवल – राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गाँव धतीर, 1135, ग्रामीण।
9.यमुनानगर – राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कैंप, 177, शहरी।
10.दादरी- राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मारूई, 336, ग्रामीण।
11.सिरसा – राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नथुरीकंला,6659, ग्रामीण।
12.पानीपत – राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, चुल्काना, 2140, ग्रामीण।
13.हिसार – राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मंडी आदमपुर, 4071,शहरी।
14.हिसार – राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मीरजापुर,1249, ग्रामीण।
15.हिसार – राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, तलवंडी रूका, 1490, शहरी।
16.पंचकुला – राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रज्जीपुर,3710,ग्रामीण।
17.फतेहाबाद – राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बिढ़राना , 3270, ग्रामीण।
18.फतेहाबाद – राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, चाँदपुरा,3399, ग्रामीण।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर