Explore

Search
Close this search box.

Search

August 3, 2025 5:14 AM

जब तक सरपंचों के हक और मांगे पूरी नहीं होती, तब तक लड़ेंगे लड़ाई : दुनीचंद

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

बाबैन, शर्मा । ई टेंडरिंग और राइट टू रिकॉल लागू करने के फैसले के विरोध में बाबैन में सरपंच एसोसिएशन के प्रधान दुनीचंद टाटका व वरिष्ठ उप प्रधान संदीप चहल बेरथला की अध्यक्षता में भारी संख्या में सरपंच व पंचों ने प्रदेश स्तरीय धरने प्रदर्शन में शामिल होने के लिए रवाना हुए। इस मौके सरपंच एसोसिएशन के बाबैन ब्लाक के प्रधान दुनीचंद टाटका व वरिष्ठ उपप्रधान संदीप चहल के नेतृत्व में सरपंचों ने नारेबाजी की।

प्रधान दुनीचंद टाटका ने कहा कि सरपंच का पद सेवक वह सम्मान का पद है उनका अपमान करना सत्ता में बैठे नेताओं को शोभा नहीं देता सरपंचों को चोर बेईमान बताने से पहले उन्हें अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। प्रधान दुनीचंद टाटका ने कहा कि सरपंचों और सरकार की वार्ता हुई थी लेकिन उस वार्ता में कोई सहमति नहीं बन पाई।

पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने सरपंच प्रतिनिधि मंडल की बातों को सुनकर सारा मामला मुख्यमंत्री के सामने रखने के बाद कोई निर्णय होने का भरोसा दिलाया। पंचायत मंत्री और सरकार के रवैया के बाद सरपंचों ने 1 मार्च को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने और धरना प्रदर्शन शुरू करने का निर्णय लिया। इसी निर्णय के तहत आज प्रदेशभर के सरपंच चण्ढीगढ में होने वाले प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं।

उन्होंने ने बताया कि बाबैन ब्लाक से भी सरपंच और पंच चंडीगढ़ पहुंच रहे है। उन्होंने कहा कि यदि कोई सरपंच इस प्रदर्शन में शामिल नहीं हो पाया तो पंचायती तौर पर उसके खिलाफ कड़ा फैसला लिया जा सकता है। इस मौके पर बाबैन सरपंच एसोसिएशन के वरिष्ठ उप्रधान संदीप चहल ने कहा कि सरपंच अपने हकों की लड़ाई तब तक लड़ेंगे,जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाएगी। सरकार किसानों को हल्के में लेने की गलती ना करें 2024 के चुनाव सिर पर हैं। सरपंच सत्ता में बैठे नेताओं को सत्ता से बेदखल करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा देंगे।

उन्होंने कहा कि चोर सरपंच नहीं बल्कि सत्ता में बैठे हुए नेता और अफसर हैं और अफसरों की जांच सरकार क्यों नहीं कराती। राइट टू रिकॉल और ईटेंडरिंग जैसे शर्ते लगाकर सरकार सरपंचों के हाथ बांधना चाह रही है, लेकिन सरपंच सरकार के किसी भी दबाव में झुकने वाले नहीं। इस मौके पर सरपंच संदीप चहल, सरपंच जसबीर पुनिया बिंट, सरपंच एसोसिएशन के जिला महासचिव सरपंच लज्जाराम बीड मंगौली, सरपंच सुखश्याम धनानी, सरपंच नरेश कुमार, कुलदीप सिंह बीड कालवा, भाग सिंह ईशरहेड़ी, ओमप्रकाश रामशरण माजरा, पिंकू जालखेड़ी, पवन कुमार, सुमित कुमार व अन्य गणमान्य सरपंच मौजूद रहे।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर