समाजसेवी अमित पौंकी के द्वारा विश्व जल दिवस के मौके पर जल बचाने के प्रति लोगों को किया गया जागरूक
बाबैन, शर्मा । आज विश्व जल दिवस के मौके पर बाबैन क्षेत्र के लोगों को जल बचाने प्रति लोगों को जागरूक किया गया। यह जानकारी समाजसेवी अमित सैनी पौंकी ने बाबैन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी। अमित सैनी ने कहा कि जल नहीं तो कल नहीं व पानी को व्यर्थ न बहाए के नारें लगाकर जनता को पानी बचाने के लिये प्रेरित करता हो लेकिन अधिकतर लोगों पर कोई असर नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि घर रोज लाखों लीटर पानी व्यर्थ होता है हमें इसे बचाना चाहिए और अपनी जरूरत के हिसाब से ही पानी को खर्च करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बहुत से लोग अपने नलों को खुला छोडक़र रखते हैं, जिससे पानी की बर्बादी होती हैं। रोजाना सुबह जब पानी की नलों से सप्लाई होती हैं, तो बहुत से लोग सुबह उठते ही अपने घरों के आगे पानी बहाना शुरू कर देते हैं। इस तरह रोजाना घंटों पानी बहाकर लोग स्वच्छ जल को बर्बाद करते हैं। इस व्यर्थ पानी हम रोक लगाकर पानी को बचा सकते है।
उन्होंने कहना है कि जल संरक्षण के लिए गांव में गठित कमेटी द्वारा जनता को पानी बचाने के लिए समय समय पर जागरूक करने क ो लेकर अभियान भी चलाए गए हैं। इस कमेटी द्वारा कई बार ग्रामीणों को पानी का बचाव करने के प्रति प्ररित किया गया है। उन्होनें कहा कि अगर हमें पानी नहीं बचाया तो आने वाली पीढी के लिए खतरा साबित होगा।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com