Explore

Search
Close this search box.

Search

August 3, 2025 2:38 AM

जननायक जनता पार्टी के अनुसूचित मोर्चा की कुरुक्षेत्र में हुई बैठक

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

नवनियुक्त पदाधिकारियों का भी किया गया स्वागत

नवनियुक्त पदाधिकारी जेजेपी जिला प्रवक्ता राजेश पायलट घराडसी, पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दिलबाग सिंह गोराया, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष हरवेल सिंह लाडी का फूल मालाओं के साथ किया गया जोरदार स्वागत।

जेजेपी नेताओं ने उपायुक्त शांतनु शर्मा से की मुलाकात

कुरुक्षेत्र : जननायक जनता पार्टी के अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक रमेश खटक ने कुरुक्षेत्र सर्किट हाउस में जननायक जनता पार्टी के जिला पदाधिकारियों की बैठक ली। बैठक में पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं के साथ स्वागत किया बैठक में नवनियुक्त पदाधिकारी के जिला प्रवक्ता राजेश पायलट घराडसी, पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दिलबाग सिंह गोराया, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष हरवेल सिंह लाडी का फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया।

पूर्व विधायक रमेश खटक ने कहा कि जेजेपी एससी सेल के पदाधिकारियों की आज बैठक ली गई जिसमें कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए कि पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का काम करें और मिशन 2024 के लिए तैयार हो जाएं उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से चौधरी देवीलाल लोगों की दुख में पहुंचकर उनको सुनने और समाधान करने का काम करते थे उसी प्रकार डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी चौधरी देवीलाल की राह पर चलते हुए बाढ़ के समय में लोगों के बीच पहुंचे और अधिकारियों की बैठक लेकर जल्द से जल्द लोगों को राहत देने के आदेश दिए।

विधायक रामकरण काला ने कहा कि शाहबाद मे बाढ़ के समय बाढ़ पीड़ितों के पास स्वयं पहुंचे और उनको खाद्य सामग्री व अन्य सहायता मुहैया करवाई। और जिन शाहाबाद के निवासियो की बाढ़ में मौत हुई है। उनके परिवार को आर्थिक सहायता देने की भी उनके द्वारा बात की गई है। वहीं उन्होंने राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला पर तंज कसते हुए कहा कि शाहबाद में आए और सिर्फ भाषण देकर चले गए। अगर वह चाहते तो अपने निजी कोष से बाढ़ पीड़ित या बाढ़ की वजह से जिनकी मौत हुई है। उनके लिए कुछ घोषणा करके जा सकते थे। लेकिन यहाँ पर आकर दिखावा किया और फोटो खिंचवा कर चलते बने।

जेजेपी जिला प्रवक्ता राजेश पायलट घराडसी ने कहा कि मैं पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला, उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, नैना चौटाला, प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह, प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला और कुरुक्षेत्र जेजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करता हूं। और मैं विश्वास दिलाता हूं जो पार्टी संगठन ने मुझे जिम्मेवारी दी है मैं उस जिम्मेदारी को बखूबी निभाने का काम करूंगा और पार्टी में नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का काम करूंगा।

जेजेपी नेताओं ने कुरुक्षेत्र उपायुक्त शांतनु शर्मा से करी मुलाकात

कुरुक्षेत्र जननायक जनता पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कुरुक्षेत्र उपायुक्त शांतनु शर्मा से मुलाकात करें और मांग तरीके जल्द से जल्द किसानों की गिरदावरी करवाई जाए और जो किसानों को समस्याएं आ रहे हैं उन सभी समस्याओं को दूर किया जाए। इसके अलावा क्षेत्र में पानी खड़ा है पानी की निकासी जल्द से जल्द की जाए और जहां भी किसी का कोई नुकसान हुआ है उस सभी नुकसान की भरपाई जल्द से जल्द की जाएगी।

इस अवसर पर पूर्व विधायक एवं एससी सेल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश कटक, शाहबाद विधायक राम कारण, चेयरमैन कुलदीप सिंह मुल्तानी, जेजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य माया रामचंद्र भानपुरा, जेजेपी जिला अध्यक्ष कुलदीप जखवाला,लाडवा हल्का प्रधान जोगदयान सिंह,शाहबाद हल्का प्रधान जसबीर मोहड़ी, पिहोवा हल्का प्रधान गुरलाल वड़ैच, प्रदेश युवा प्रभारी सुनील राणा, जेजेपी जिलाध्यक्ष जसविंदर खैहरा,होशियार सिंह किरमच, नरेंद्र घराडसी, अशोक शर्मा,जगमाल गोलपुरा, कर्मबीर लौटानी,शेर सिंह ढांडा, रामकिशन ज्योतिसर आदि गणमान्य लोग व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर