कहा : बाबैन मे महिला कालेज का निर्माण करवाना होगी पहली प्राथमिकता
बाबैन,शर्मा । राजनीति मे आने का मुख्य उदेश्य गरीब, असहाय व जरूरतमंद लोगों की मदद करना है कयोकि जरूरमंद लोगों की मदद करने से मेरे मन को संतुष्टि प्राप्त होती है । उपरोक्त शब्द उधोगपति एवं समाजसेवी संदीप गर्ग लाड़वा ने बाबैन अनाजमंडी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहे। समाजसेवी संदीप गर्ग ने लाड़वा हल्के का जिक्र करते हुए कहा कि लाड़वा हल्का विकास के मामले मे पिछड़ कर रह गया है।
उन्होंने कहा कि आज भी लाड़वा हल्के मे मूल-भूत सुविधाओं का अभाव है जिसमे बाबैन मे महिला कालेज का ना होना इसका जीता जागता उदहारण है। उन्होंने कहा कि लाड़वा हल्के की बहू-बेटियो को सम्मान दिलवाने के लिए प्रयासरत रहेगे व बाबैन मे महिला कालेज का निर्माण करवाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा की अब तक लाड़वा हल्के से जितने भी विधायक चुने गए सभी ने हल्के के विकास की ओर ध्यान न दे कर केवल मात्र राजनीतिक रोटियां सेकने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि लाड़वा हल्के की जनता के लिए उनके घर के दरवाजे चौबीस घंटे खुले है। उन्होंने कहा कि यदि लाड़वा हल्के की जनता ने आर्शीवाद दिया तो जनता की उम्मीदों पर खरा उतर कर दिखाऊंगा।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com