रेवाड़ी, जरनैल रंगा । बावल विधानसभा क्षेत्र से वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री सुनीता रंगा आज महेंद्रगढ़ जिले की नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव राय मिलकपुर से शुरू हुई कांग्रेस की संदेश यात्रा में अपने समर्थकों के साथ पहुंची । सुनीता रंगा ने कहा यह यात्रा आज राय मिलकपुर से शुरू होकर विभिन्न गांव से होती हुई नारनौल पहुंचेगी। भाजपा की देश में प्रदेश की सरकार से हर वर्ग दुखी और परेशान है।
इस संदेश यात्रा की अगुवाई कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं पूर्व केंद्र मंत्री कुमारी शैलजा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला तथा विधायक एवं पूर्व मंत्री किरण चौधरी कर रहे हैं। इस यात्रा का उद्देश्य कांग्रेस का संदेश जन जन तक पहुंचाना है।ताकि देश में प्रदेश से भाजपा की सरकार को उखाड़ कर देश में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाई जा सके।
सुनीता रंगा ने कहा कांग्रेस की संदेश यात्रा का स्वागत हर गांव में जोर-शोर से हो रहा है । लोग कांग्रेस के साथ जुड़ रहे हैं इससे यह स्पष्ट होता है की आने वाले चुनाव में कांग्रेस को भारी समर्थन और जीत हासिल होगी।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com