बाबैन, शर्मा । कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सौरभ छपरा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार बुजुर्गो की पेंशन खत्म करने की नीति पर आगे बढ़ रही है। उन्होंने बुजुर्गो की पेंशन रोकने पर सरकार की कड़ी आलोचना की है। सरकार द्वारा बुर्जगों, विधवा और विकलांग पेंशन को रोका हुआ है जो बेहद निंदनीय है। कांगे्रसी नेता सौरभ छपरा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मुलाकात करने के उपंरात बाबैन अनाजमंडी में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 5100 रुपए पेंशन देने का वादा करके सत्ता में आई पार्टियां लगातार पेंशन में कटौती कर रही हैं।
पेंशन को फैमिली आईडी से जोडक़र अब तक हजारों बुजुर्गो की पेंशन काट दी गई है इसके साथ ही सरकार और भी हजारों बुजुर्गों की पेंशन पर कैंची चलाने की प्लानिंग कर रही है। एक तरफ सरकार द्वारा बुजुर्गों के सम्मान भत्ते की कटौती और दूसरी तरफ उसके भुगतान में देरी इस कल्याणकारी योजना के प्रति सरकार की उदासीनता उजागर हो रही है क्योंकि बुजुर्गों को पेंशन के लिए तरसाना उनका अनादर करना है जो सरासर गल्त है।

उन्होंने कहा कि यह बुजुर्ग सम्मान भत्ता उनके बुढ़ापे का सहारा है इस पर परिवार पहचान पत्र और बेवजह के आर्थिक मापदंडों को थोपना बजुर्गों का अनादर है, सरकार के द्वारा पेंशन कटौती और भुगतान में लेटलतीफी की नीति को बंद होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर जिन बजुर्गों की पेंशन काटी गई है, उसको वापस बहाल किया जाएगा और वायदे के मुताबिक उसमें बढ़ोतरी भी की जाएगी।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com