लाडवा रसोई में मात्र पांच रूपए में भरपेट थाली मिलेगी: संदीप गर्ग
धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने किया समाजसेवी संदीप गर्ग का जोरदार स्वागत
बाबैन/लाडवा,शर्मा । लाडवा के पुराने डाकखाने के नजदीक समाजसेवी संदीप गर्ग द्वारा पांच रूपए में भरपेट लाडवा रसोई का शुभारंभ एक कपड़ों पर प्रेस करने वाली महिला द्वारा रिबन काटकर किया गया। वहीं शहर की धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों द्वारा लाडवा रसोई जैसे नेक कार्य को लेकर समाजसेवी संदीप गर्ग का फूल गुच्छ देकर जोरदार स्वागत किया गया।
समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि यह लाडवा वासियों की अपनी रसोई है। इस रसोई में प्रतिदिन लोगों को दोपहर 12 बजे से लेकर दो बजे तक पांच रूपए में भरपेट खाना मिलेगा। उन्होंने कहा कि रसोई का संचालन लाडवा की धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं द्वारा प्रतिदिन किया जाएगा और जो संस्था जिस दिन इस रसोई के लिए संचालन करेगी उसी की जिम्मेदारी होगी कि किस प्रकार से इस रसोई को चलाना है। उन्होंने कहा कि जिस किसी व्यक्ति के पास भोजन करने के लिए यदि पांच रूपए भी नहीं है उसे भी खाना वह धार्मिक व सामाजिक संस्था अपने पास से पांच रूपए देकर खाना खिलाएगी। जिस संस्था की उस दिन जिम्मेदारी होगी।

वहीं उन्होंने कहा कि अभी शुरुआती दौर में प्रतिदिन लगभग 300 लोगों के लिए खाना बनाया जाया करेगा। परंतु कुछ दिनों के बाद लाडवा के अंदर ही एक रसोई बनाकर उसके अंदर आधुनिक ऑटोमेटिक मशीनें लगाई जाएगी। जिसमें रोटियां भी अपने आप तैयार होंगी और सब्जी आदि भी अपने आप कम समय में बन सकेंगी। इससे पूर्व पुराने डाकखाने के नजदीक समाजसेवी संदीप गर्ग द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें शहर की धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ-साथ थानेसर के पूर्व विधायक रमेश गुप्ता, भाजपा महामंत्री डा. पवन सैनी सहित अनेक नेताओं ने शिरकत की व अपना संबोधन दिया।
वहीं मौके मौके पर पहुंचे भाजपा महामंत्री डा. पवन सैनी ने कहा कि समाजसेवी संदीप गर्ग द्वारा जो यह नेक कार्य करवाया गया है। इसकी जितनी सराहना की जाए उतनी कम है। क्योंकि यह बहुत ही पुण्य का कार्य है। वहीं उन्होंने उन्हें आश्वासन दिया कि जो यहां पर रसोई बनाई गई है इसके ऊपर प्रशासन की ओर से जल्द ही एक लाडवा एसडीएम को कहकर शैड डलवाने का भी काम किया जाएगा ताकि खाना खाने वालों को गर्मी न लगे और वह आराम से बैठकर यहां पर खाना खा सके। वहीं आईजीएन कालेज प्रबंधक समिति के प्रधान पवन गर्ग ने कहा कि यह एक बहुत ही सराहनीय कार्य है। जो संदीप गर्ग द्वारा किया गया है।

समाजसेवी विकास सिंघल ने कहा कि लाडवा के कई लोग इस प्रकार का कार्य करने का सोच रहे थे। परंतु सबसे पहले संदीप गर्ग द्वारा यह कार्य करवा कर बहुत ही अच्छा काम किया गया। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को लाडवा रसोई में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग दो हजार लोगों को दोपहर का खाना कढ़ी-चावल, छोले पूरी व हलवा वितरीत किया गया। वहीं दो अप्रैल दिन शनिवार से दोपहर 12 बजे से दो बजे तक पांच रूपए में भरपेट खाना लोगों को वितरीत किया जाएगा।
मौके पर पूर्व विधायक रमेश गुप्ता, पूर्व विधायक डा. पवन सैनी, पवन गर्ग, पूर्व नपा प्रधान साक्षी खुराना, वेदप्रकाश सिंघल, अश्वनी जैन, विकास सिंघल, सुमित बंसल, देशराज, राजकुमार सैनी, श्याम चुड़ामणी, जोगध्यान, डा. गणेश दत्त, विकास बंसल, राजू खुराना, अशोक गुप्ता, रतनलाल बनवाल, दुर्गेश गोयल, अवतार सिंह सेखों, घनश्याम काम्बोज, सुनील गर्ग, संतोष गुप्ता, कमलेश, नीलम, शोभा, शशि, डिम्पल गुम्बर, कपिल गर्ग, कुंवर सिंघल, गुरदीप सिंह, मनदीप तूर, अरूण करूड़वाल, सुरेन्द्र सिंघल, अजय सिंघल, हरीश छाबड़ा, सतप्रकाश शर्मा, सुरेन्द्र सिंगला, अरविंद सिंघल, शिव गुप्ता, नरेश बंसल, सोमप्रकाश शर्मा, विनोद कुमार, संजय सिंघल, अमित गर्ग, महेश गर्ग, नरेन्द्र धीमान, सतपाल धीमान, नीरज गोयल, राजिन्द्र सिंह, पवन बंसल, सरदार प्यारा सिंह, तिलकराज शर्मा, सुरेश शर्मा, अश्वनी शर्मा आदि मौजूद थे।
इन-इन संस्थाओं के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे
लाडवा के पुराने डाकखाने के नजदीक लाडवा रसोई के शुभारंभ के अवसर पर शहर की रोटरी क्लब, पंजाबी सभा, श्री लक्ष्मण यति रामलीला क्लब, वामन द्वादशी मेला समिति, रोटी बैंक, लांयस क्लब, गुरूद्वारा सिंह सभा, ब्राहम्ण सभा, माता शाकुम्भरी देवी मंदिर समिति, श्री अग्रवाल सभा, सरस्वती सत्संग सभा, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, वरिष्ठ नागरिक क्लब, यूथ होस्टल एसोसिएशन, श्री कृष्ण गौशाला, युवा सदाचार संगठन, श्री महावीर सेवा समिति, विश्वकर्मा मंदिर सभा, भारत विकास परिषद, संत निरंकारी मंडल सहित अनेक संस्थाओं के पदाधिकारी पहुंचे।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com