28 जनवरी को गांव मथाना में शुरू की जाएगी चौथी रसोई : संदीप गर्ग
बाबैन, शर्मा । सुप्रसिद्ध समाजसेवी संदीप गर्ग पिछले कईं वर्षो से लाडवा में आकर जनसेवा के कार्य कर रहे है, वैसे तो संदीप गर्ग का जन्म लाडवा के वार्ड दस में ही हुआ है, लेकिन व्यापारिक कारणों के चलते उनका परिवार लाडवा से शाहाबाद जाकर रहने लग गया था। संदीप गर्ग की वोट भी लाडवा में ही है, एक सामाजिक व्यक्तित्व के धनी संदीप गर्ग पिछले चार वर्षो से सक्रिय होकर लाडवा में जनसेवा के कार्य कर रहे है, जोकि नि:स्वार्थ भाव से हर जाति, धर्म, समुदाय व वर्ग के लोगों के हितों के कल्याण के लिए कार्य करने में लगे है।
लाडवा की ऐसी कोई भी सामाजिक, धार्मिक या अन्य संगठन नहीं होगा, जिसके माध्यम से संदीप गर्ग ने जनसेवा का कार्य न किया हो। संदीप गर्ग शाहाबाद की भी अधिकत्तर संस्थाओं से जुड़े हुए है, लेकिन जन्मस्थली लाडवा होने के नाते उनकी आत्मा और प्यार लाडवा से जुड़ा हुआ है, जिसकी वजह से वह लाडवा में आकर जनसेवा के कार्य करते है। संदीप गर्ग की तरफ से पिछले वर्षों में करोड़ों रूपए की अनुदान राशि खर्च करके लाडवा के जरूरतमंद परिवारों की मदद करने का काम किया गया है, जिसके बदले उन्होंने आज तक किसी व्यक्ति से कोई मांग नहीं की।
संदीप गर्ग जब पहली बार लाडवा में आए थे, तब लोगों के लिए एक नया चेहरा था, जिसने अपनी मेहनत, साफ मन और जनसेवा के जनून के माध्यम से बहुत ही कम समय में लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली थी, जोकि आज भी बनी हुई है। ऐसा कोई घर, समाज, गली या व्यक्ति नहीं है, जो संदीप गर्ग को न जानता हो। अपने जनसेवा के कार्यों को लेकर संदीप गर्ग अक्सर चर्चाओं में रहते है। अब तक संदीप गर्ग ने बहुत से ऐसे समाज हित के कार्य किए है, जिन्हें कभी गिनाया नहीं जा सकता।
संदीप गर्ग ने बताया कि वह लाडवा के लोगों के बीच में ही पले बढ़े हुए है, आज भी इसी वजह से लोगों के बीच आकर जनसेवा का कार्य करते है। उन्होंने कहा कि लाडवा मेरा घर है, मेरा परिवार है, जहां पर आकर मुझे सकून मिलता है। मेरे पिता और दादा ने पुराने समय से ही हमें जनसेवा के कार्य करने के लिए प्रेरित किया हुआ है। आज परमपिता परमेश्वर की मेहर है, इसलिए अपनी नेक कमाई का कुछ हिस्सा हमारा परिवार समाजसेवा के लिए खर्च करता है।
उन्होंनेे कहा जब मैं पहली बार लाडवा के वृद्वाश्रम व बाल आश्रम में आया था, तो वहां रहने वाले छोटे बच्चों और बजुर्गों को देखकर मेरा दिल झकझोर हो गया था, जिसके बाद से मैंने लाडवा में नियमित रूप से आना शुरू किया। उन्होंने बताया कि भगवान की कृपा से मुझे लाडवा की जनता ने हमेशा से प्यार और आशीर्वाद दिया है, जिसकी वजह से ही मैं लाडवा में आकर जनसेवा के कार्य कर पाता हूं। मेरा प्रयास है कि मैं हमारे लाडवा को खुशहाल लाडवा बनाने के लिए कार्य कर सकूं, हमारे यहां के युवाओं को बेहत्तर शिक्षा मिले, बहन-बेटियों को घर बैठे रोजगार के अवसर प्राप्त हो, ताकि वह भी अपनी योग्यता का प्रयोग करके अपने पैरो पर खड़ी हो सके।
उन्होंने कहा कि समाजसेवा कोई भी कर सकता है, लेकिन सामाजिक रूप से समाजसेवा करना बहुत ही जरूरी है, जिसका लाभ किसी एक व्यक्ति विशेष को न मिलकर समाज के सभी लोगों को मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं लाडवा के हर जरूरतमंद, असहाय और सामाजिक संगठन की मदद के लिए हमेशा उपलब्ध हूं।
संदीप गर्ग द्वारा करवाए गए कुछ मुख्य जनसेवा के कार्य
समाजसेवी संदीप गर्ग की ओर से लाडवा की हर सामाजिक, धार्मिक संस्था के सहयोग से गरीब, जरूरतमंद, असहाय लोगों को मदद प्रदान करने का काम किया गया है। बहुत सी जरूरतमंद परिवारों की अविवाहित कन्याओं का विवाह करवाया गया, असहाय और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के परिवारों को ईलाज के लिए मदद प्रदान की गई, प्रकृतिक रूप से ग्रस्त परिवारों के मकानों की मुरम्मत के लिए भी हर संभव सहयोग संदीप गर्ग की तरफ से किया गया है।
सैंकड़ों बच्चों की शिक्षा का खर्च भी संदीप गर्ग की तरफ के वहन किया जाता है। लाडवा व बाबैन में भरपेट भोजन सेवा शुरू की गई है। अब बहन-बेटियों के लिए लघु-उद्योग लगवाए जा रहे है, जिसमें बहन-बेटियां घर पर बैठकर ही कार्य कर सकेंगी। महिलाओं के उत्थान के लिए कई सिलाई कढ़ाई केंद्र खोले जा चुके है जोकि नियमित चल रहे है, बजुर्गो और बीमार लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए मैडिकल वैन शुरू की जा रही है, जिसमें अधिक्तर मैडिकल टेस्ट फ्री बराबर उपलब्ध होंगे। सडक़ र्दुघटनाओं में घायल हुए लोगों के लिए
शाहाबाद और बाबैन में एंबुलेंस सुविधा चलाई हुई है। रोटरी क्लब लाडवा के सहयोग से भी जल्द ही लाडवा में ए बुलैंस सुविधा चलाने की योजना है। ऐसे बहुत से कार्य और भी है, जोकि गरीब व जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए किए जा रहे है। उन्होंनेे बताया कि 28 जनवरी को मथाना में चौथी रसोई और शुरू की जा रही है, जोकि लाडवा पिपली रोड पर पड़ता है, जिसका स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज शुभारंभ करेंगे। 28 जनवरी को ही स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज के आशीर्वाद से लाडवा हल्के के ज्ञानवान युवाओं और समाज हित के लिए कार्य करने वाली संस्थाओं को सम्मानित किया जाएगा।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com