बेमौसमी बारिश और तेज हवा से किसानों की हुई फसलें खराब
बाबैन, शर्मा । लाडवा विधायक मेवा सिंह ने बेमौसमी भारी बारिश के कारण खेतों में जलभराव और तेज हवा चलने से फसलों के खराब होने पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि किसानों को पहले ही फसलों का बहुत नुकसान हो चुका है जिस कारण से अब किसानों के सामने भीषण आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जनवरी के महीने में हुई बेमौसमी बरसात से जहां आलू, गेहूं, टमाटर, पशु चारे आदि की फसल को नुकसान पहुंचा वहीं तेज हवा चलने से गेंहू, सरसों व तोडिया की फसल खेतों में पूरी तरह से बिछ गई हैं। चारे की फसल खराब होने से पशुओं के लिए चारे का सकंट खड़ा हो गया है। बरसात के कारण हुए जलभराव से सबसे ज्यादा नुकसान आलू उत्पादक किसानों को हुआ है।
लाडवा विधायक मेवा सिंह बाबैन में पूर्व ब्लाक प्रधान राकेश अग्रवाल के कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने ने कहा कि भाजपा गठबंधन सरकार की किसान विरोधी नीतियों के कारण पिछले कई सालों से सूरजमुखी का बीज ही उपलब्ध नहीं है। सूरजमुखी का बीज अगर मिल भी रहा है तो वो बहुत महंगा है।

मेवा सिंह ने कहा कि भाजपा गठबंधन सरकार पूरी तरह से किसान विरोधी है इसका सबसे बड़ा उदाहरण प्रदेश की जनता के सामने है कि पिछले साल मानसून के दौरान हुई भारी बरसात के कारण खराब हुई फसलों का मुआवजा आज तक किसानों को नहीं दिया गया है। मुख्यमंत्री स्वयं इस पर संज्ञान लेते हुए खराब फसलों की तुरंत विशेष गिरदावरी करवा कर पिछले साल के लंबित मुआवजे समेत प्रदेश के किसानों को तुरंत मुआवजा दे ताकि किसानों पर आए आर्थिक संकट को दूर किया जा सके। पूर्व ब्लाक प्रधान राकेश अग्रवाल, मामचंद प्रजापत, भीम सिंह उमरी, पूर्व सरपंच राकेश अग्रवाल व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com