बाबैन,शर्मा । आज दी हमीदपुर प्राथमिक कृषि सहकारी समिति में एफएमसी के द्वारा एक किसान बैठक का आयोजन किया गया जिसमें बाबैन क्षेत्र के प्रगतिशील किसानों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस बैठक में सिंगापुर से एफएमसी की एशिया प्रभारी एसले अैन ने बतौर मुख्यतिथि शिरक्त की। इस बैठक की अध्यक्षता हरियाणा व हिमाचल की प्रभारी सीमा गुप्ता ने की। इस बैठक में किसानों को गन्ने में पिछले काफी समय से आ रही बीमारी के बारे में विस्तार से बताया गया।
इस बैठक में एफएमसी की एशिया प्रभारी एसले अैन ने किसानों को संबोधित करते हुए बताया कि अगर किसान समय रहते फसल का उपचार करेंगे तो गन्ने व अन्य किसी भी प्रकार की फसल में कोई भी नुक्सान नही होगा। उन्होंंने ने बताया कि गन्ने की फसल में चोटी बेधक और कन्सुआ बीमारी आती है जिससे गन्ने की फसल में काफी नुक्सान होता है इसकी रोकथाम के लिए किसान को प्रति एकड़ में कोराजन 150 एमएल का प्रयोग 400 लिटर पानी में मिलाकर डै्रचिंग के माध्यम से करना चाहिए।

एफएमसी की एशिया प्रभारी एसले अैन ने बताया कि गन्ने की फसल में चोटी बेधक के अटैक को देखते हुए तुरंत कोराजन दवाई का इस्तेमाल करे ताकि गन्ने की फसल में कोई प्रभाव न पड़े। उन्होंने ने किसानों को बताया कि कोराजन दवाई का प्रयोग सिंचाई के 24 घंटे पहले करें। इस मौके पर दी हमीदपुर प्राथमिक कृषि सहकारी समिति के प्रबंधक राकेश कुमार, आकांक्षा सेठ, सीमा गुप्ता, खुशबु कुमारी, एरिया सैल्ज मैनेजर अमित कुमार, राजेश भगवानपुर, बलदेव सिंह, मेवा सिंह, रफी व अन्य किसान मौजूद रहे।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com