अमरनाथ सालवन ने मुन्ना पहलवान गोरखपुर तो शुभम अम्बाला ने मोहित को किया चित्त
बाबैन,राजेश । महाशिव रात्री के पर्व पर गांव रामसरन माजरा में लगने वाला दो दिवसीय महाशिव रात्री मेला और कुश्ती-दंगल आज धुमधाम से संपन्न हो गया। इस दंगल बड़े पहलवानों में अमरनाथ सालवन ने मुन्ना पहलवान गोरखपुर को व शुभम पहलवान अम्बाला ने गुरुनानक एकेडमी के पहलवान मोहित को हराया। ग्राम पंचायत रामसरन माजरा ने समाजसेवियों के सहयोग से सभी पहलवानों को नकद ईनाम देकर सम्मानित किया।
दूसरे दिन के दंगल का शुभारंभ समाजसेवी सुरेन्द्र सैन्सा ने किया व अध्यक्षता नायब सिंह पटाकमाजरा ने की। इस अवसर पर बाबैन मंडी के प्रधान लाभ सिंह अंटाल, सरपंच एसोसिएशन के प्रधान सुभाष कसीथल, सरपंच पति सुरेश सैनी, फूलचन्द सैनी दिल्ली, विरेन्द्र ढांडा, योगेश सैनी, रामपाल शर्मा, उपदेश शर्मा, डा. ओमप्रकाश सैनी, कौशल सैनी, बलकार सिंह, संजय सैनी, जगमाल सिंह के अलावा अनेक गण्यमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर फूलचन्द सैनी दिल्ली ने गांव रामसरन माजरा के पहलवान रामनाथ को 2100 रुपये का विशेष ईनाम देकर सममानित किया। दर्शकों ने भी सभी पहलवानों को नकद ईनाम देकर उनका उत्साह वर्धन भी किया। इस अवसर पर सुरेन्द्र सैनी ने कहाकि ग्रामीण स्तर पर आयोजित होने वाली दंगल प्रतियोगिताओं से ग्रामीण पहलवानों को अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाने का अच्छा मौका मिलता है। कुश्तियों में पहलवानों द्वारा दिखाए जाने वाले करतबों से लोगों का भी खुब मनोरंजन हो जाता है।

उन्होंने कहा कि इस इलाका में 100 साल से भी ज्यादा समय से लगने वाला यह दंगल क्षेत्र के लोगों के मंनोजरन का भी एक बड़ा साधन बन गया है। उन्होंने युवाओं को आह्वान किया कि वे नशे जैसी बुराईयों से दुर रहकर खेलों को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाकर खेलों में बढ़चढ़ कर भाग ले ताकि वे जीवन में आगे बढ़ सके।
इस अवसर पर नायब पटाकमाजरा ने कहाकि रामसरन माजरा में प्राचीन समय से लग रहे दो दिवसीय दंगल कुश्ती का अपना ही विशेष महत्व है क्योंकि इस मेले की धार्मिक दृष्टि से भी अपनी एक अलग ही विशेष महत्ता रहती है। उन्होंने कहाकि गांवों में दंगल लगने से ग्रामीण युवाओं को कुश्ती लडऩे की प्ररेणा मिलती है।
इस अवसर पर मुख्यरुप से पहलवान रामनाथ रामसरन माजरा, कृष्ण सोनीपत, धीरज भादशो, गुल्लु जठलाना, कपिल उमरी, निर्मल मतलौड़ा, बलजीत अम्बाला, ईशांत दिल्ली के अलावा दूर दराज से आए सैंकड़ों पहलवानों ने अपने दमखम दिखाए।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com