मान सम्मान नहीं मिलने के आरोप लगाते हुए बीर सिंह ने छोड़ा आप का दामन
कुरुक्षेत्र, जरनैल रंगा । वरिष्ठ नेता और व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयुक्त सचिव बीर सिंह बिहोली ने आम आदमी पार्टी को अलविदा कह दिया। वह लंबे समय तक आप से जुड़े रहे और उन्होंने अनदेखी के आरोप लगाते हुए आप को छोड़ दिया। यह जानकारी बीर सिंह ने दी। उनके अनुसार वह बहुत लंबे समय तक आम आदमी पार्टी से जुड़े रहे और अब उसने आप को छोड़ दिया है क्योंकि आम आदमी पार्टी में अनुसूचित जाति वर्ग के लोगो को सिर्फ पार्टी का प्रचार प्रसार करवाने और भीड़ इकट्ठा करवाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। कभी भी मंच पर सामने बैठने का अवसर तक नहीं दिया जाता है तो ऐसी पार्टी में रहकर क्या करना है? आप ने पहले पंजाब में राज्यसभा में सदस्य भेजे तो उनमें एक भी दलित व्यक्ति को राज्यसभा में नहीं भेजा गया और अब दिल्ली में भी आप सुप्रीमों अरविन्द केजरीवाल ने एक भी दलित को राज्यसभा में भी नही भेजा बल्कि इन्होंने दिल्ली सरकार में मंत्री रहे राजेंद्र पाल गोतम को मंत्री पद से हटा दिया और दोबारा उनको आजतक मंत्री मण्डल में शामिल नहीं किया गया और यहां तक कि हरियाणा में एक बड़े नेता अशोक तंवर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए उनको भी पार्टी में उचित मान सम्मान नहीं दिया गया। इससे आप की दलित विरोधी मानसिकता साफ दिखाई देती है जबकि सबसे ज्यादा वोट अगर आम आदमी पार्टी को किसी वर्ग ने दिए हैं वो अनुसूचित वर्ग ने दिए हैं।
आप नेताओं ने सविधान निर्माता डा. भीम राव अंबेडकर की मूर्ति का इस्तेमाल तो बखूबी किया लेकिन उसके लोगों को उनका हक नहीं दिया। इन सब बातो को देखते हुए भारी मन से उन्हें पार्टी को अलविदा कहना पड़ा।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com