सरस्वतीनगर,सुखबीर । राजकीय महाविद्यालय सरस्वतीनगर में टीचिंग स्टॉफ की कमी की मांग को लेकर विद्यार्थी कॉलेज में एकत्रित हुए।उसके बाद विद्यार्थियों ने शान्तिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करते अनाज मण्डी,मैन बाजार मुस्तफाबाद से होते हुए उपतहसीलदार कार्यालय पहुँचकर अनिल कुमार नायब तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
राजकीय महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि राजकीय महाविद्यालय सरस्वती नगर हरियाणा सरकार द्वारा 2019 में शुरू किया गया था, जोकि सरस्वती नगर के राजकीय स्कूल की बिल्डिंग में चल रहा है, जिसकी न तो आज तक भूमि का चयन हुआ है और न ही समस्याओं का समाधान हुआ है, इस कॉलेज में बी०ए और बी.कॉम के 425 से अधिक विद्यार्थियों की पढ़ाई नाममात्र चल रही है, जिसका मुख्य कारण(प्राध्यापकों) स्टॉफ का न होना एवं अन्य बहुत सी समस्याएं हैं। बी. ए. कोर्स के 8 विषय हिंदी ,अंग्रेजी, गणित, राजनीतिक विज्ञान, इतिहास ,इकोनॉमिक्स, भूगोल, कंप्यूटर ) है जिनमें से मात्र 2 विषयों के स्थाई (इतिहास इकोनॉमिक्स) विषय का अस्थाई भूगोल का प्राध्यापक उपलब्ध है, यहां तक कि जब से कॉलेज शुरू हुआ है तब से राजनीतिक विज्ञान, गणित का प्राध्यापक नहीं आया एवं ढाई साल बाद भूगोल का प्राध्यापक आया है जो कि जून महीने में चला जाएगा।

दूसरी तरफ बी.कॉम संकाय में 5 से अधिक प्राध्यापको की जरूरत होती है परन्तु ढाई साल से कभी एक तो कभी एक प्राध्यापक भी नहीं होता हैं।उन्होंने बताया कि इस समय कॉलेज में विद्यार्थियों के विषय के अनुसार किसी के एक तो किसी के दो विषय की पढ़ाई होती है और बहुत से विद्यार्थी ऐसे भी हैं, जिनके एक भी विषय का प्राध्यापक नहीं है। उक्त समस्याओं को लेकर विद्यार्थियों ने कई बार प्रशासन से गुहार लगाई है परन्तु कोई परिणाम नहीं मिला।इसके बाद सभी विद्यार्थियों ने 13 अप्रैल को मुख्यमंत्री के नाम सी एम विंडो पर शिकायत दी थी और चेतावनी दी गई थी कि अगर 25 अप्रैल तक कोई शिक्षक नहीं आया तो विद्यार्थी अनिशिचितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे।
जिसका अभी तक कोई परिणाम निकल कर नहीं आया और आज सभी विद्यार्थियों ने 26 अप्रैल को सरस्वती नगर तहसील में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठे हैं विद्यार्थियों ने कहा कि यह धरना प्रदर्शन तभी खत्म होगा जब कॉलेज में प्राध्यापक भेजे जाएंगे।एवं कॉलेज की जमीन का चयन होगा।

इस दौरान प्रशासन की ओर से पुलिस बल भी तैनात रहा।इस मौके पर असलम खान कान्हडी कलां,विशाल चोपड़ा भगवानपुर,अभिषेक मुस्तफाबाद,प्रवीन कलवाड,रजत सुल्तानपुर,जसबीर नगला खालसा,शीतांशु नवां शहर,साहिल मनका,आशा रानी पिंजोरी,ऋतु मुस्तफाबाद ,आँचल दौलत पुर व मनप्रीत पिंजौरा आदि विद्यार्थी मौजूद रहे।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com