महिला बोली: हल्के की महिलाएं संदीप गर्ग की लंबी उम्र व उनको विधायक के रूप में देखना चाहती है।
बाबैन, राजेश । लाडवा हल्के के नेता एवं समाजसेवी संदीप गर्ग द्वारा किये जा रहे नेक कार्यों को देखकर लाडवा हल्के की जनता अब उन्हें लाडवा हल्के के विधायक के रूप में देखना चाहती है। जिसको लेकर गांव लखमड़ी की एक महिला हरजीत कौर ने हजूर साहिब गुरूद्वारा से समाजसेवी संदीप गर्ग के लिए पटका लाकर उन्हें पहनाया।
गांव लखमड़ी की महिला हरजीत कौर ने कहा कि जिस प्रकार से समाजसेवी संदीप गर्ग लाडवा हल्के की जनता की सेवा करने में लगे हुए हैं और रक्षाबंधन व भाईदूज जैसे त्यौहार पर हल्के की बहनों का मान सम्मान बढ़ाया है। उसको देखते हुए अब हल्के की महिलाएं उनकी लंबी उम्र व उनका विधायक के रूप में देखना चाहती है। इसीलिए उन्होंने भी हजूर साहिब गुरूद्वारा में उनकी लंबी उम्र व वह लाडवा हलके के विधायक बने उसको लेकर कामना की और माथा टेका। वहीं उनके लिए एक पटका लाकर वह विजय हो उसको पहनाया।
नेता संदीप गर्ग ने कहा कि जिस प्रकार से लाडवा हल्के की जनता अब उन्हें दिन-प्रतिदिन मान सम्मान व प्यार दे रही है उसे उनके काम करने की ऊर्जा और अधिक बढ़ रही है और वह इस प्यार को देखते हुए अधिक मेहनत के साथ लाडवा हल्के की जनता की सेवा करने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि पहले रक्षाबंधन के त्यौहार पर लगभग सात हजार की संख्या में महिलाओं ने उनकी बहनों के रूप में उनकी कलाई पर राखी बांधी थी। वहीं अब भाईदूज पर्व पर हजारों बहनों ने उनके माथे पर तिलक कर उनके लिए मंगल कामना की। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में भी वह महिलाओं के लिए और भी अनेक योजनाएं लेकर आ रहे हैं जिससे महिलाओं को लाभ होगा। इस मौके पर कोच कविता, राजेश, रिन्कू, सरोज बाला, राजवंती, राकेश, अमित आदि मौजूद थे।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com