Explore

Search
Close this search box.

Search

October 20, 2025 5:56 AM

मथाना रसोई शुभारंभ कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

अगर व्यक्ति के पेट में एक समय का भी भोजन चला जाए तो वह अपना पूरा दिन व्यतीत कर सकता है : स्वामी ज्ञानानंद

युवा नेता संदीप गर्ग ने गांव मथाना में की लाडवा हल्के की चौथी रसोई की शुरूआत

युवा शक्ति बोली : संदीप गर्ग तुम आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं

कुरुक्षेत्र । शुक्रवार को लाडवा हल्के के गांव मथाना में स्टालवार्ट फाउंडेशन के चेयरमैन एवं युवा नेता संदीप गर्ग द्वारा हल्के की चौथी रसोई की शुरुआत की गई। इससे पहले समाजसेवी संदीप गर्ग की ओर से लाडवा, बाबैन व गांव यारी में तीन रसोइयां चल रही है, अब उनकी ओर से हल्के में चार रसोइयां शुरू कर दी गई है। जहां पर प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से दो बजे तक मात्र पांच रूपए में प्रति व्यक्ति को भोजन मिला करेगा। मथाना रसोई का शुभारंभ गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज द्वारा रिबन काटकर व नारियल फोड़कर किया गया।

मुख्यातिथि गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज ने कहा कि समाजसेवी संदीप गर्ग द्वारा जो यह नेक कार्य शुरू करवाया गया है उसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी सेवा यही है कि किसी जरूरतमंद व्यक्ति के पेट में अगर कम से कम पूरे दिन में एक समय भी भोजन चला जाए तो वह अपना पूरा दिन व्यतीत कर सकता है। उन्होंने संदीप गर्ग की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके द्ववारा पहले ही तीन रसोईया लाडवा हल्के में चलाई जा रही थी और शुक्रवार को जो चौथी रसोई गांव मथाना में शुरू की गई है यह अपने आप में एक बहुत बड़ा पुण्य का कार्य है।

वहीं युवा नेता संदीप गर्ग ने ग्रामीणों व लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वह अपने दादा जी के सपने को पूरा करने में लगे हुए हैं। क्योंकि उनके दादा जी जब वह छोटे हुआ करते थे तब कहा करते थे कि एक जमाना था जब लोगों को पानी भी पैसे देकर पीना पड़ता था और कई लोगों को पूरा दिन भोजन प्राप्त नहीं होता था। उन्होंने कहा कि कोई एक ऐसा कार्य करना चाहिए, जिससे कम से कम हर व्यक्ति को दिन में एक बार का भोजन अवश्य प्राप्त हो। उसी कड़ी में दादा जी के सपने को साकार करते हुए आज लाडवा हल्के के गांव मथाना में उनके द्वारा चौथी रसोई शुरू की गई है।

वहीं अनेक लोगों ने भी मथाना रसोई के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित किया व संदीप गर्ग की जमकर प्रशंसा की। मौके पर पूर्व विधायक बंता राम, जिप सदस्य सुखविन्द्र गोदारा, सरपंच रवि, अनिल गर्ग, अमर टाटकी, बलजीत जैनपुर, जोगध्यान, अश्वनी जैन, जयकुमार जैनपुर, महात्मा गुरपाल दास, आचार्य संदीपन, संजीव गौड़, संतोष गुप्ता, शशि गोयल, सविता बंसल, राजिन्द्र, आचार्य प्रदीप, घनश्याम काम्बोज, डा. राज छाबड़ा, गुरमीत शेरा, देवराज, राजेश वर्मा, कुवंर सिंघल, सुमित गर्ग, रिन्कू अरोड़ा, राजू पार्षद, नरेश गर्ग, संदीप गोयल, सतप्रकाश शर्मा, इमना कटारिया, प्यारा सिंह, विजय ढींगड़ा, सोमनाथ, केवल मेहता, शेर सिंह, अश्वनी चोपड़ा, अनुज, शेर खान, हितेश सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

युवा शक्ति का दिखा संदीप गर्ग की तरफ रूझान

गांव मथाना रसोई के शुभारंभ कार्यक्रम में हजारों की संख्या में युवा नेता संदीप गर्ग को समर्थन देने के लिए हल्के की जनता जमा हुई। वहीं युवा शक्ति सबसे अधिक दिखाई दी। जो कि अलग-अलग टोलियां में ढोल नगाड़ों के साथ कार्यक्रम में संदीप गर्ग को अपना समर्थन देने के लिए पहुंची। इतना ही नहीं जो संदीप गर्ग द्वारा प्रतिदिन हल्के में सामाजिक कार्य किये जा रहे है उसको लेकर लोगों में संदीप गर्ग को फूल मालाएं व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित  करने का क्रेज भी दिखाई दिया। वहीं युवाओं ने समाजसेवी संदीप गर्ग जिंदाबाद के नारे भी लगाए और उन्हें विश्वास दिलाया कि तुम लाडवा हल्के से किसी भी पार्टी या आजाद के रूप में चुनाव लड़े तो आपकी तुम्हारी जीत सुनिश्चित है।

संदीप गर्ग द्वारा करवाए गए कुछ मुख्य जनसेवा के कार्य

समाजसेवी संदीप गर्ग की ओर से लाडवा की हर सामाजिक, धार्मिक संस्था के सहयोग से गरीब, जरूरतमंद, असहाय लोगों को मदद प्रदान करने का काम किया गया है। बहुत सी जरूरतमंद परिवारों की अविवाहित कन्याओं का विवाह करवाया गया, असहाय और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के परिवारों को ईलाज के लिए मदद प्रदान की गई, प्रकृतिक रूप से ग्रस्त परिवारों के मकानों की मुरम्मत के लिए भी हर संभव सहयोग संदीप गर्ग की ओर से किया गया है।

सैंकड़ों बच्चों की शिक्षा का खर्च भी संदीप गर्ग की ओर के वहन किया जाता है। लाडवा व बाबैन में भरपेट भोजन सेवा शुरू की गई है। अब बहन-बेटियों के लिए लघु-उद्योग लगवाए जा रहे है, जिसमें बहन-बेटियां घर पर बैठकर ही कार्य कर सकेंगी। महिलाओं के उत्थान के लिए कई सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण केन्द्र खोले जा चुके है जोकि नियमित चल रहे है, बजुर्गो और बीमार लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए मैडिकल वैन शुरू की जा रही है, जिसमें अधिक्तर मैडिकल टेस्ट फ्री बराबर उपलब्ध होंगे। सड़क र्दुघटनाओं में घायल हुए लोगों के लिए शाहबाद, लाडवा व बाबैन में एम्बुलैंस सुविधा चलाई हुई है। ऐसे बहुत से कार्य और भी है, जोकि गरीब व जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए किए जा रहे है।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर