Explore

Search
Close this search box.

Search

July 3, 2025 8:36 PM

नशे के विरुद्ध पखवाड़ा के दौरान नीम के पौधे भी रोपित किए

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

एनसीबी प्रमुख ओपी सिंह साहब के दिशानिर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती पंखुड़ी कुमार के नेतृत्व में किया जागरूक

यमुनानगर, सुखबीर । हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के प्रमुख ओपी सिंह अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक साहब के दिशानिर्देशों और पुलिस अधीक्षक श्रीमती पंखुरी कुमार के नेतृत्व में हरियाणा भर में नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। विशेष रुप से 12 जून से 26 जून के मध्य नशे पर कुठाराघात करने के लिए नशे के विरुद्ध जनांदोलन खड़ा किया जा रहा है। इस कड़ी में आज यमुनानगर ज़िले के विभिन्न स्थानों, उद्योगों में कार्य करने वाले लोगों के साथ विशेष भेंट कर उन्हें जागरूक किया गया जिसमें इस्जेक लिमिटेड मुख्य रूप से शामिल है। जिले के ढाबों पर ट्रक चालकों को एकत्रित कर उन्हें अलग से नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया गया।

ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने विभिन्न स्थानों पर नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए। उन्होंने अलग अलग स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम में लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा वर्ष 1985 से भारत को ड्रग फ्री करने के लिए कठोर कदम उठाए गए हैं। उन्होंने प्रतिबंधित नशों पर चर्चा करते हुए कहा कि अफीम चरस हेरोइन स्मैक चिट्टा जैसे भयंकर नशे मनुष्य के जीवन के लिए अति घातक हैं और मृत्य के पथ पर लेकर जाते हैं।

उन्होंने विभन्न ढाबों पर ट्रक चालकों को एकत्रित कर उन्हें समझाते हुए कहा कि कोई भी ट्रक चालक थोड़े या अधिक धन कमाने के चक्कर में नशीले पदार्थ को इधर से उधर ले जाने से बचे क्योंकि भारत सरकार और हरियाणा सरकार नशा मुक्त अभियान के लिए कृतसंकल्प है। यदि कोई व्यक्ति एक बार ड्रग्स के साथ पकड़ा जाता है तो उसका सारा जीवन काल कोठरी में व्यतीत होता है और पीछे से बच्चों एवं परिवार की दुर्गति अलग होती है।

उन्होंने सभी स्थानों पर ब्यूरो के हेल्पलाइन नंबर 9050891508 का प्रचार प्रसार करते हुए बताया कि नशा तस्करों की गुप्त सूचनाएं इस पर दें। सभी स्थानों पर शपथ ग्रहण करवाई गई। कार्यक्रम के अंतर्गत नीम के पौधे भी रोपित किए गए।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर