Explore

Search
Close this search box.

Search

December 17, 2024 11:39 am

पांचों विधानसभाओं के 1151 बूथों पर वेबकाॅस्टिंग से रखी निगरानी

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

उपायुक्त उत्तम सिंह ने स्वयं रखी कंट्रोल रूम में बने वेबकाॅस्टिंग से मतदान की तमाम गतिविधियों पर नजर, एनआईसी के अधिकारियों ने हर राउंड के चुनावी आंकड़ों को दिखाया स्क्रीन पर

करनाल । करनाल लोकसभा व विधानसभा उप चुनावों की तमाम गतिविधियों पर नजर रखने, सुरक्षा व्यवस्था का निरंतर आंकलन करने और चुनाव प्रक्रिया को सुचारू व शांतिपूर्ण ढंग से संचालन करने के लिए वेबकाॅस्टिंग कैमरे प्रत्येक बूथ पर लगाए गए। इस जिले की करनाल, असंध, नीलोखेड़ी, इंद्री, घरौंडा विधानसभा के 1151 बूथों की तमाम व्यवस्थाओं पर नजर रखने के लिए लघु सचिवालय में कंट्रोल रूम बनाया गया था। इस कंट्रोल रूम में उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह ने निरंतर बैठकर चुनावों की गतिविधियों पर नजर रखी।

Oplus_131072

उपायुक्त उत्तम सिंह ने बातचीत करते हुए कहा कि जिला में 1151 पोलिंग बूथ बनाए गए। इन सभी बूथों पर वेबकास्टिंग कैमरे लगाए गए। इन कैमरों का कंट्रोल रूम लघु सचिवालय के कांफ्रैंस हाॅल में बनाया गया और हर विधानसभा को लेकर अलग-अलग स्क्रीन लगाई गई। प्रत्येक विधानसभा की स्क्रीन पर नजर रखने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई। यह कर्मचारी सुबह से लेकर सायं तक प्रत्येक बूथ की गतिविधि को एक जगह पर बैठकर देखते रहे और उपायुक्त उत्तम सिंह ने वेबकास्टिंग कैमरे के लिए जरिए विधानसभा के एआरओ को व्यवस्था को ठीक करने के कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

 

उन्होंने कहा कि भारत चुनाव आयोग के आदेशानुसार प्रत्येक बूथ पर पर्याप्त मात्रा में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। इन कैमरों के जरिए कंट्रोल रूम में बैठकर तमाम व्यवस्थाओं को देखा गया। इन कैमरों के जरिए प्रेजाइडिंग ऑफिसर, एपीओ, पीओ सहित अन्य अधिकारियों की गतिविधियों को देखा गया और इस विषय पर भी आंकलन किया गया कि मतदाताओं को किसी भी प्रकार की किसी भी बूथ पर कोई दिक्कत तो नहीं आ रही। उन्होंने कहा कि करनाल जिला में लोकसभा और करनाल विधानसभा उप चुनाव का बेहतर तरीके से व्यवस्थाओं के बीच संचालन किया गया।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 [email protected]

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर