बाबैन में आज दर्जनों महिलाओं सहित भारी संख्या में लोगों ने थामा आम आदमी पार्टी का दामन
बाबैन,शर्मा । बाबैन में आज आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी एवं वरिष्ठ नेता गुरदेव सूरा की अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम में सतविंद्र कौर, सतिंद्र कौर, जगीर कौर, आशा रानी, दलबीर कौर, सर्वजीत कौर, करतार कौर, प्रेम कौर, बलवंत सिंह, रणजीत सिंह, प्रीतम सिंह, गौरव पांचाल, गुरमीत सिंह, संतोख सिंह, सुरजीत सिंह, दीपक शर्मा, दीलशाद खान, रियल अली, गुरनाम सिंह, सोहन लाल, राजपाल मैहला, जसवंत दीन्ह, कालकृष्ण पांचाल, मास्टर राज कुमार सहित अन्य ग्रामीणों ने आम आदमी पार्टी में शामिल होने की घोषणा की।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उतरी हरियाणा की जोन प्रभारी प्रिया शर्मा, जिलाध्यक्ष सुनीता पांचाल, युवा जिला प्रधान नवनीत सैनी ने की । आप नेता गुरदेव सुरा ने पार्टी में शामिल होने वाले सभी कार्यकत्र्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी को पूरे प्रदेश में जो जनता के द्वारा सहयोग मिल रहा है उसके लिए वे उनके सदैव आभारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर अब पंजाब एक मॉडल के तौर पर उभरेगा और आम आदमी पार्टी हरियाणा में भी बदलाव लेकर आएगी।

उन्होंने कहा कि आज हरियाणा प्रदेश में बदलाव की लहर चल पड़ी है और पंजाब के बाद अब हरियाणा में बदलाव आएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग जाति, धर्म से ऊपर उठकर एक नई सरकार ला सकते हैं तो हरियाणा में भी जनता ऐसी सरकार ला सकती है। । उन्होंने कहा कि भाजपा की गलत नीतियों के कारण आज देश का किसान, मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी व युवा वर्ग बेहद परेशान व हताश है ओर जनहितैषी व भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने वाली पार्टी में शामिल होने के लिए जनता में भरपूर उत्साह है।
उन्होंने कहा कि आज भाजपा की जनविरोधी नीतियों के कारण देश में तरह-2 के टैक्सों की भरमार हो गई है मंहगाई चरम सीमा पर है, सरकारी संस्थानों का निजीकरण किया जा रहा है और भ्रष्टाचार चरम पर है। जिससे लोगों को आज निजात दिलाने की सख्त जरूरत है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे भाजपा की गलत नीतियों का डटकर विरोध करेंगे और भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने के लिए आज से ही कमर कसते हुए आम आदमी पार्टी का सहयोग व समर्थन करें। उन्होंने कहा कि सरकार ने कहा था कि हर साल दो करोड़ युवाओं को नौकरी दी जाएंगी लेकिन युवा रोजगार के लिए भटक रहे हैं। इस सरकार में किसान, व्यापारी, मजदूर हर वर्ग परेशान है।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com