यमुनानगर,सुखबीर । सरस्वती कोचिंग सैन्टर(इन्द्रपुरी)लाडवा रोड निकट सैनी स्वीट हॉऊस रेलवे स्टेशन मुस्तफाबाद के संचालक गुरदेव पुत्र रामपाल गढ़ी सिकन्दरा एवं उसके साथी अंकुश पुत्र बिट्टू ऊंचा चन्दना निवासी द्वारा एक विद्यार्थी से असाईनमैन्ट के ज्यादा पैसे वसूले जाने के बारे में सिर्फ जानकारी लेने पर उक्त दोनों ने पहले एक पत्रकार को फोन पर गालियाँ दी उसके बाद दिनांक 13 अप्रैल को पहले बस स्टैण्ड लाडवा रोड(ऊँचा चन्दना)पर उक्त दोनों ने गाली गलौच कर हाथापाई की इतना ही नही उसके बाद इन्होंने अन्य लडकों को साथ लेकर पत्रकार के मुस्तफाबाद स्थित कार्यालय पर जाकर फिर गाली गलौच व हाथापाई की
तथा उसको जलील कर उसके मान सम्मान को ठेस पहुँचाई।जब पत्रकार उनकी वीडियो बनाने लगा तो गुरूदेव ने पत्रकार का मोबाईल फोन छीनकर तोड दिया ताकि वह उनकी कोई विडियो न बना सके।वहां मौजूद कई लोगों ने इनको गाली गलौच करने से मना भी किया परन्तु ये बाज नही आए।
जाते हुए जान से मारने की धमकी दे गए।पत्रकार ने गुरदेव,अकुंश व अन्य के खिलाफ पुलिस थाना छ्प्पर में शिकायत देकर उक्त व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कारवाई करवाने की मांग की है।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 [email protected]