पत्रकारों के बिना नेता,अभिनेता या किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति की आवाज जनता तक नहीं पहुंचती : संदीप गर्ग
समाजसेवी संदीप गर्ग ने लाडवा हल्के के पत्रकारों के साथ मनाया तीज पर्व
कुरुक्षेत्र, जरनैल रंगा । लाडवा-रादौर मार्ग पर स्थित एक निजी होटल में स्टालवार्ट फाउंडेशन के चेयरमैन एवं समाजसेवी संदीप गर्ग द्वारा लाडवा हल्के के पत्रकारों के साथ तीज पर्व मनाया गया।
प्रसिद्व समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ होते हैं और पत्रकारों के बिना नेता की कोई बात लोगों तक नहीं पहुंचती और न ही पत्रकारों के बिना कोई भी कार्य पूरा होता है।
उन्होंने कहा कि पत्रकार और आम जनता के बीच बात पहुंचाने का एक सबसे बड़ा माध्यम होता है। उन्होंने कहा कि सभी नेता अभिनेता या कोई भी बड़ी हस्ती हो उसको भी प्रचलित करने में सबसे बड़ा मुख्य योगदान पत्रकारों का होता है।

उन्होंने कहा कि लाडवा हल्का उनका अपना परिवार है और सभी लोग उनके इस परिवार में शामिल है। उन्होंने कहा कि आने वाले 2024 के विधानसभा चुनावों में वह लाडवा हल्के से चुनाव जरूर लड़ेंगे। जिसके लिए पत्रकारों के सहयोग की बहुत आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि सभी पत्रकार उनका मान सम्मान करते हैं और इसी कि वह आगे भविष्य में भी कामना करते हैं। वहीं उन्होंने सभी पत्रकारों को तीज पर्व की बधाई दी। उन्होंने कहा कि तीज पर्व एक ऐसा पर्व है इस पर्व के बाद सभी मुख्य पर्व आने शुरू हो जाते हैं।

वहीं उत्तरी हरियाणा पत्रकार एसोसिएशन के प्रधान विनोद खुराना ने कहा कि समाजसेवी संदीप गर्ग समय-समय पर सभी पत्रकारों का मान सम्मान करते हैं और उनका मान सम्मान बढ़ाते हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से समाजसेवी संदीप गर्ग लाडवा हल्के की जनता की सेवा करने में लगा लगे हुए हैं उसकी जितनी सराहना की जाए उतनी कम है। वहीं संदीप गर्ग द्वारा सभी पत्रकारों को उपहार देकर सम्मानित भी किया गया।
मौके पर विनोद खुराना, शिव लाल चालिया, बाबू राम तुषार, कैलाश गोयल, सोहन लाल सैनी, चन्द्रमणी अत्री, सुकरम, जरनैल रंगा, शैलेन्द्र चौधरी, नरेश गर्ग, रवि कुमार, राजेश शर्मा, रामगोपाल, पंकज बंसल, बलबीर, रिन्कू सैनी, विकास कुमार, संजीव शर्मा, विजय कौशिक, सुमित गोयल, सुशील कुमार, राम, राकेश शर्मा, मानव गर्ग आदि मौजूद थे।


Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com