यूक्रेन से वापिस आए विद्यार्थियों से मिले भाजपा के प्रदेश महामंत्री पवन सैनी
बाबैन,शर्मा । यूक्रेन से वापिस आए विद्यार्थियों से आज भाजपा के प्रदेश महामंत्री पवन सैनी रूबरू हुए और विद्यार्थियों ने अपने मन की बात को सांझा किया। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों की आपबीती को सुना और सरकार के द्वारा यूक्रेन में फंसे बच्चों को वापिस लाने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा किए गए प्रयासों के बारे में भी विस्तार से चर्चा की । भाजपा के प्रदेश महामंत्री बाबैन में डा. दीपक देवगन की बेटी दीया देवगन व गांव भैणी के निवर्तमान सरपंच रविन्द्र कुमार की बेटी सिमरन से बातचीत करके हाल चाल जाना और परिवार के लोगों को बधाई दी।
पवन सैनी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक बार फिर से साबित कर दिया कि देश के एक-एक नागरिक को सुरक्षित रखने के लिए प्रयासों में कभी कमी नहीं आने दी जाएगी। इस समय दोनों देशों के बीच चल रहे युद्ध के दौरान यूक्रेन में फंसे छात्रों को वापिस लाना एक बहुत बड़ी चुनौती थी लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के विशेष प्रयासों और प्रबंधों द्वारा छात्रों को सुरक्षित वापिस लाया जा रहा है।

पवन सैनी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार प्रकट करते हुए कहा कि सरकार के प्रयासों से छात्रों को सुरक्षित वापिस लाया जा चुका है और जो विद्यार्थी अभी भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं उनको भी जल्द वापिस लाया जाएगा। उन्होंने सरकार से यह भी अपील की है कि मेडिकल की शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों को देश और प्रदेश में मेडिकल की शिक्षा देने का प्रावधान किया जाए ताकि अभिभावकों और विद्यार्थियों की मेहनत व्यर्थ न जाए।
इस मौके पर भाजपा के मंडल प्रधान जस्सी हमीदपुर, डा. दीपक देगवन, सुरेश कश्यप, डिम्पल सैनी, विकास शर्मा जालखेड़ी, बंटी बाबैन, संजीव सुरजगढ़, बखतावर सिंह व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
युक्रेन से लौटी दीया देवगन व सिमरन ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर का धन्यवाद किया और कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार के प्रयास से वह आज अपने घर वापिस लौटे है।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com