Explore

Search
Close this search box.

Search

November 5, 2025 8:33 PM

फसल की गिरदावरी करवाकर सरकार जल्द करे मुआवजे की घोषणा : मेवा

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

बाबैन, शर्मा । लाडवा विधायक मेवा सिंह ने कहा कि पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बरसात के कारण आलू, गेंहू व सरसों की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है जिसके कारण किसानों की आर्थिक नुकसान की भरपाई होना मुश्किल है इसलिए सरकार द्वारा खराब हुई फसल की गिरदावरी करवाकर जल्द मुआवजे की घोषणा की जाए। विधायक मेवा सिंह बाबैन में कांग्रेस नेता रामपाल सैनी की माता बिमला देवी के निधन पर शोक व्यक्त करने के उपंरात पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि किसानों की परेशानियां कम नहीं हो रही है जहां किसानो को पहले सरकार के द्वारा डीएपी व यूरिया खाद को लेकर धक्के खाने पड रहे है और अब बेमौसमी बरसात के कारण किसानों की फसल बर्बाद हो गई है जिससे किसानों को भारी नुक्सान का सामना करना पड़ रहा है। मेवा सिंह ने कहा कि किसानों की दुर्दशा को देखते हुए भाजपा-जजपा सरकार को जल्द से जल्द किसानों की समस्याओं का निपटारा करना चाहिए ।

बाबैन में शोक व्यक्त करने पहुंचे विधायक मेवा सिंह

मेवा सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों की 2022 में किसानों की आय दोगुनी करने के दावे कर रही थी लेकिन भाजपा सरकार के सभी दावे खोखले साबित हुए है। उन्होंने कहा कि किसानों की आमदनी तो दोगुनी हुई नहीं उलटे किसानों पर कर्जा और खर्चा दोगुना जरुर हो गया।  मेवा सिंह ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार के द्वारा किसानों की खराब हुई फसल की जल्द से जल्द गिरदवारी करवाकर मुआवजा देना चाहिए जिससे किसानों को फसल के नुक्सान की भरपाई हो सके।

इस अवसर पर इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रधान जयपाल पांचाल, रामपाल सैनी, संजीव भूखडी, धर्मबीर बाबैन, मुकेश शर्र्मा भगवानपुर, भीम सिंह उमरी, पूर्व सरपंच दीपक मोरथला के अलावा कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर