Explore

Search
Close this search box.

Search

August 3, 2025 2:45 AM

पॉलीथिन व प्लास्टिक का प्रयोग करने वाले दुकानदारों के किए चालान

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

डीएमसी व ईओ के आदेश पर सफाई निरीक्षक के नेतृत्व में कई जगहों पर चलाया अभियान, दुकानदारों व रेहड़ी वालों से पॉलीथिन व सिंगल यूज प्लास्टिक को जब्त कर की रिकवरी

कुरुक्षेत्र । नगरपरिषद के सफाई निरीक्षक प्रदीप कुमार ने कहा कि शहर में पॉलिथीन व सिंगल यूज प्लास्टिक हटाओ अभियान चलाया गया। सरकार द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध लगाए जाने के पश्चात शुक्रवार को नगर परिषद की टीम ने शहर में विभिन्न मुख्य बाजारों में छापामार कार्रवाई की।
नगरपरिषद के सफाई निरीक्षक ने इस दौरान कई दुकानों व रेहड़ी वालों से सिंगल यूज होने वाले पॉलिथीन के लिफाफे जब्त करते हुए संबंधित दुकानदारों को भविष्य में इस तरह के पॉलिथीन के प्रयोग न करने की चेतावनी दी। नगर परिषद के सफाई निरीक्षक ने बताया कि जिला नगर आयुक्त सतिन्द्र सिवाच व कार्यकारी अधिकारी राजेश कुमार के आदेशानुसार यह कार्रवाई की गई है।

Oplus_16908288

उन्होंने दुकानदारों से कहा कि सरकार ने पूरे प्रदेश में सिंगल यूज प्लास्टिक व पॉलीथिन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया हुआ है और सरकार के दिशा-निर्देश पर ही यह अभियान चलाया गया है। प्रदीप कुमार ने बताया कि उनकी टीम द्वारा अभियान के तहत संबंधित दुकानों व अन्य प्रतिष्ठानों इत्यादि से 5 किलोग्राम पॉलीथिन व सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त किया गया है इसके अलावा 19 चालान किए गए जिनसे 3500 रुपए की रिकवरी की गई। इसके अलावा रेहड़ी वालों को चालान काटने की बजाए अभी सख्त चेतावनी दी जा रही है।

प्रदीप कुमार ने बताया कि बुधवार को टीम द्वारा कंडा चैंक, सेक्टर-13 की मार्केट, पुरानी सब्जी मंडी, सुभाष मंडी, रेलवे रोड, सर्किट हाउस व पुराने बस स्टैंड के सामने से पॉलीथिन को जब्त किया। इस मौके पर आईईसी एक्सपर्ट वीरेंद्र भारद्वाज, राजेश कुमार सहित सफाई कर्मचारी मौजूद थे।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर