Explore

Search
Close this search box.

Search

December 26, 2025 5:25 PM

प्रदेश का युवा मान रहा है दुष्यंत चौटाला को अपना आदर्श : सैनी

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

बाबैन, शर्मा । जजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य चन्द्रप्रकाश सैनी ने कहा कि गठबंधन सरकार हर वर्ग के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और प्रदेश सरकार धर्म, मजहब, जाति, क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर कार्य कर रही है। चन्द्रप्रकाश सैनी बाबैन अनाजमंडी में अपने कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।  उन्होंने कहा कि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को शिक्षित, सक्षम और आत्मनिर्भर बनाना सरकार का उद्देश्य है और प्रदेश सरकार हर वर्ग के हित में कलयाणकारी निर्णय ले रही है।

उन्होंने कहा कि आज प्रदेश का युवा उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को अपना आदर्श मान रहा है व दुष्यंत चौटाला द्वारा जिस प्रकार से युवाओं के लिए कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि युवाओं के भले के लिए जितना कार्य दुष्यंत चौटाला ने किया है इतना कार्य पहले किसी पार्टी ने नहीं किया। उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला द्वारा प्रदेश के युवाओं को नीजि कंपनियों में भी 75 प्रतिशत आरक्षण दिलवाया गया है जिससे युवाओं को रोजगार मिल रहे हैं और कुछ ही समय में हरियाणा में बेरोजगारी नाम की कोई चीज नहीं रहेगी।

जजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य चन्द्रप्रकाश सैनी

उन्होंने कहा कि जेजेपी के तीसरे स्थापना दिवस पर आयोजित जन सरोकार रैली में डिप्टी सीएम दुष्यन्त चौटाला की बढ़ी लोकप्रियता और मिले जनसमर्थन के बाद विपक्ष में बौखलाहट है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस औऱ इनैलो मिलकर दुष्यंत चौटाला के खिलाफ  चक्रव्यूह रचने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दुष्यंत के खिलाफ  साजिश रचने वालों को मुंह की खानी पड़ेगी।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर