Explore

Search
Close this search box.

Search

August 3, 2025 5:25 AM

प्रधानमंत्री मोदी ने गरीब को स्वास्थ्य, आवास मुहैया कराया : डॉ. गणेश

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

बाबैन, शर्मा । बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व प्रदेश सुशासन विभाग के सदस्य डॉ. गणेश दत्त ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के गरीब, मजदूर, किसान की चिंता करते हुए उनके सामाजिक, आर्थिक स्तर को ऊंचा उठाने का कार्य किया। जिसमें स्वास्थ्य की सुरक्षा हर परिवार को आवास व दो वक्त की रोटी दिलाने की योजनाएं बनाई ताकि कोई भी भूखा न रहे।

मोदी अन्त्योदय के सपने को साकार करने के साथ-साथ वसुधैव कुटुम्बकम के चिंतन को सार्थक कर रहे हैं। भारत आज विश्वगुरू बन गया है और मोदी दुनिया का नेतृत्व कर रहे हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल कृषि, किसान, सिंचाई, पंचायत व ग्रामीण क्षेत्र को मजबूत कर रहे हैं। सरकार ने इस हेतु 21140 करोड का बजट निर्धारित किया है।

बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व प्रदेश सुशासन विभाग के सदस्य डॉ. गणेश दत्त बाबैन अनाज मंडी पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होनें कहा कि 2014 के बाद जबसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की बागडोर सम्भाली है तब से बिना किसी भेदभाव के सर्वांगीण विकास हो रहा है और रफ्तार भी बढी है। 2014 से पूर्व देश में प्रधानमंत्री सडक निर्माण योजना के अन्तर्गत करीब 3.25 लाख किलोमीटर सडकों का निर्माण हुआ था जबकि पिछले करीब 9 वर्षों में 7 लाख किलोमीटर से अधिक सडकों का जाल बिछ गया है और गांव तक सडक पहुंची है।

इसके साथ-साथ देश के 10 करोड से अधिक गरीब, जरूरतमंद व आर्थिक स्थिति से कमजोर वर्ग के लोगों को आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत प्रति वर्ष पांच लाख का बीमा मिल रहा है और सरकार 45 हजार करोड से अधिक ऐसे लोगों के इलाज पर खर्च कर चुकी है। इसके साथ ही करीब 3 करोड आवास निर्माण करके हर जरूरतमंद को आवास, छत मुहैया कराया गया है। उन्होनें कहा कि उज्जवला योजना, उजाला योजना से भी देश के लोग लाभान्वित हो रहे हैं। खादी को बढावा मिला है और दोगुने से ज्यादा निर्यात बढा हैं। इस अवसर पर पुलकित, विश्वदीप शर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर