Explore

Search
Close this search box.

Search

October 20, 2025 3:12 AM

राज्य स्तरीय संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती होगी ऐतिहासिक

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

मुख्यमंत्री मनोहर लाल देंगे विकास परियोजनाओं की सौगात, कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों में भारी उत्साह : कृष्ण बेदी

नरवाना, राममेहर । फरवरी मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव कृष्ण बेदी ने कहा है कि संत शिरोमणि गुरु रविदास के 646 वीं जयंती के उपलक्ष्य में आगामी 3 फरवरी को ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा। राज्य स्तरीय यह कार्यक्रम नरवाना की नई अनाज मंडी मेला ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा और इसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। राजनीतिक सचिव श्री कृष्ण बेदी ने यह बात बुधवार को विधानसभा क्षेत्र के गांवों हरनामपूरा, धमतान साहिब, खरल, कालवन, कर्मगढ़ तथा कान्हाखेड़ा में ग्रामीणों से रूबरू होते हुए कहीं।

बेदी ने कहा कि क्षेत्र के लोगों में उक्त समारोह को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है और नरवाना के गांवों- गांवों से हजारों की संख्या में पुरूष व महिलाएं समारोह में शामिल होगीं। उन्होंने ग्रामीणों को 3 फरवरी के कार्यक्रम में पहुंचने का निमंत्रण देते हुए कहा कि संत एवं महापुरूष किसी जाति विशेष के ना होकर समस्त समाज के प्ररेणा स्त्रोत होते है। जन साधारण को जाति- पाति, छूआछूत, अंधविश्वास एवं रूड़ीवाधिता व अन्य सामाजिक बूराईयों से उपर उठकर एकजुटता के साथ सभ्य समाज का निर्माण करने की प्रेरणा देने वालों में संत शिरोमणि गुरू रविदास महान पूरोधाओं में शूमार थे। संत शिरोमणि ने समाज के प्रत्येक वर्ग को अपनी पूरी जिन्दगी में समरस्ता एवं भाईचारे का संदेश दिया। संत शिरोमणि का मानना था कि ऐसा चाहूं राज मैं सबंन को मिले अन्न, छोटा- बड़ा कोई ना हो रैदास रह प्रसन्न।

राजनीतिक सचिव बेदी ने आगे कहा कि संत शिरोमणि की इसी परिकल्पना को साकार करने के लिए वर्तमान केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा अंत्योदय कल्याण दिशा में महत्वपूर्ण फैसले लिए जा रहे है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने आयुष्मान भारत योजना, परिवार पहचान पत्र, विवाह शुगन राशि में उल्लेखनीय बढ़ोतरी, गरीब परिवार की सालाना आमदनी को एक लाख 80 हजार रूपए तक निर्धारित करना जैसे कल्याणकारी कदम उठाए गए है। इन सभी कल्याणकारी नीतियों का वाजिब एवं गरीब पात्र लोगों को घर बैठे सीधा लाभ मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि 3 फरवरी का दिन क्षेत्रवासियों के लिए विकास का नया अध्याय लेकर आएगा, इस दिन हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल विकास परियोजनाओं के रूप में सौगात भी देंगे। सभी गांवों में श्री बेदी का ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया और कार्यक्रम में भारी संख्या में पहुंचने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उनके साथ नगरपरिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि विशाल मिर्धा, हरियाणा महिला आयोग की पूर्व सदस्य सुमन बेदी, बलदेव वाल्मीकि, अमित बनवाला, ताराचन्द बलियाली, विकेश तागरा, मनदीप चहल, पार्षद सत्यवान बेदी भी मौजूद रहे।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर