शीर्ष नेतृत्व का जताया आभार
नई दिल्ली । कांग्रेस पार्टी ने कुरुक्षेत्र की रीना बाल्मीकि को बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए उन्हें कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग में राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर नियुक्त किया है। उनकी यह नियुक्ति पार्टी के भीतर उनके समर्पण और कार्यक्षमता को दर्शाती है, जिसे स्थानीय कार्यकर्ताओं और नेताओं ने ‘अत्यंत सराहनीय’ कदम बताया है।
इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने के बाद रीना बाल्मीकि ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के प्रति गहरा आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने उन पर जो विश्वास जताया है, वह उसे पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाएँगी।

अपने आभार संदेश में रीना बाल्मीकि ने विशेष रूप से उल्लेख किया: “मैं हमारी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व आदरणीय श्री राहुल गाँधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे, संगठन महासचिव श्री के.सी. वेणुगोपाल, इंचार्ज श्री के.एस. राजू, अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेंद्र गौतम, और आर.जी.पी.आर.एस के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई डॉ. सुनील पंवार का धन्यवाद करती हूँ। इसके साथ ही बड़ी बहन और सादगी की प्रतीक सुश्री मीनाक्षी नटराजन का विशेष आभार, जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताकर एक और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी। मैं इसे बखूबी निभाने की हर संभव कोशिश करूंगी और पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करूंगी।”

रीना बाल्मीकि की यह नियुक्ति दलित और वंचित समाज के बीच पार्टी की पहुँच को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि पार्टी ने उन्हें यह जिम्मेदारी देकर समाज के एक महत्वपूर्ण तबके को सशक्त संदेश दिया है।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com