Explore

Search
Close this search box.

Search

December 17, 2024 11:41 am

समाधान शिविर में शिकायतों का हो रहा प्राथमिकता से निपटारा: उपायुक्त

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

नागरिकों की समस्या के समाधान में कारगर साबित हो रहे समाधान शिविर: उपायुक्त

यमुनानगर, सुखबीर । उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने मंगलवार को जिला सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। समाधान शिविर में लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका हल करके शिकायत कर्ताओं को संतुष्ठ कर रहे है। समाधान शिविर में नागरिकों की प्रॉपर्टी, आईडी, परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड तथा विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं आदि समस्याएं सुनी गई। आयोजित शिविर में करीब 54 शिकायतकर्ता परिवार पहचान पत्र, प्रॉपर्टी, आईडी, परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड संबंधित अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। उन्होंने मौके पर मौजूद संबंधित विभागों के अधिकारियों के माध्यम से नागरिकों की समस्याओं का मौके पर समाधान किया गया।
अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा ने कहा कि इन शिविरों में मुख्यत: जनता से सीधे रूप से जुड़े प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, जमीन रजिस्ट्रेशन, स्थानीय शहरी निकाय से संबंधित मकान का नक्शा तथा नो ड्यूज प्रमाण पत्र, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाएं, राशन कार्ड और राशन वितरण, बिजली, पानी, सिंचाई आदि के अलावा क्राइम संबंधित समस्याएं सुनी गई और उनका मौके पर ही समाधान किया गया। इसी कड़ी में शिव नगर निवासी सलमा, झगूड़ी निवासी पूजा का परिवार पहचान पत्र ठीक किया गया। शिव कॉलोनी निवासी शमीना खातून की परिवार पहचान पत्र में आयु ठीक होने के बाद बुढापा पेंशन लगाई गई। इंडस्ट्री एरिया निवासी दीलिप सिंह की विधुर पेंशन लगाई गई।
पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने समाधान शिविर में आई पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों का मौके पर सम्बन्धित थाना प्रभारियों को समाधान करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर समाधान शिविर में एसडीएम जगाधरी सोनू राम, डीआरओ श्याम लाल, डीडीपीओ नरेन्द्र सिंह व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 [email protected]

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर