जनसेवा के कार्यों में सहयोग के लिए रोटरी क्लब ने किया संदीप गर्ग को सम्मानित
बाबैन,शर्मा । रोटरी क्लब बाबैन के द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता रोटरी क्लब के प्रधान डा. दीपक देवगण ने की। इस कार्यक्रम में समाजसेवी संदीप गर्ग ने बतौर मुख्यतिथि शिरक्त की। रोटरी क्लब बाबैन के प्रधान डा. दीपक देगवन ने कहा कि आज समाज के सामाजिक ताने-बाने को मजबूत करने के लिए संदीप गर्ग जैसी शख्सितों की नितांत आवश्यकता है। डा. दीपक देवगण ने कहा कि संदीप गर्ग समाज के मजबूर लोगों के लिए किसी मसीहा से कम नहीं है और बीमार व जरूरतमंद लोगों की मदद करना गर्ग की विशेषता में शामिल है।
डा. दीपक देवगण ने जानकारी दी कि पिछले दिनों शाहाबाद में आयोजित रोटरी क्लब के कार्यक्रम में संदीप गर्ग ने कैंसर पीडि़त प्रदीप आनंद को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई थी और भविष्य में भी सहयोग देने का आश्वासन दिया था। इसी कार्यक्रम में ऐंबूलेंस रोटरी क्लब बाबैन को भेंट की गई थी जो आपात स्थिति में यहां की जनता के काम आ रही है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के संदीप गर्ग पहले ऐसे व्यक्ति है जिन्होंने ने लाडवा में मानवता की रसोई शुरू की जहां पर मात्र पांच रूपये में भरपेट खाना दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि ऐसे अनेकों कार्य हैं जिसके लिए संदीप गर्ग को दानवीर कर्ण की संज्ञा दी जाए तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। संदीप गर्ग ने रोटरी क्लब के द्वारा किए जा रहे कार्यो की सराहना की ओर कहा कि आज रोटरी क्लब आज दुनिया के हर कोने में मानवता भलाई के कार्या कर रहा है। संदीप गर्ग ने कहा कि मानवता भलाई के लिए वे हमेशा हर व्यक्ति के साथ खड़े है उनका समाजसेवा करना मुख्य उद्देश्य है।
इस अवसर पर लाभ सिंह, बब्बू भगवानपुर, बलबीर रामपुरा, राजेश कुमार, रवि कुमार, सतबीर सिंह, बलकार सिंह, निरंजन सिंह, दिव्यदीप शर्मा, रोमी शर्मा, गौरव सूरा, मनोज कुमार सहित क्लब के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com