जाना खाना खाने आए लोगों का हाल चाल
बाबैन,शर्मा । स्टालवार्ट फाउंडेशन के चेयरमैन एवं समाजसेवी संदीप गर्ग ने बाबैन की मुल्तानी धर्मशाला में लगभग पिछले एक वर्ष से चल रही बाबैन रसोई का निरीक्षण किया व खाना खाने आए लोगों का हाल चाल जाना।
समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि मंगलवार को रसोई पर प्रतिदिन मात्र पांच रूपए में भरपेट भोजन करने वाले लोगों से वार्तालाप की और पूछा कि किसी प्रकार की कोई दिक्कत खाने में आ तो नहीं रही। यदि आ रही है तो उसके बारे में हमें जानकारी दें ताकि उसमें सुधार किया जा सकें।
वहीं खाना खाने आए जरनैल सिंह, सुरेश कुमार, हाकम सिंह, सुरजन सिंह, दलीप चंद, कंवरपाल आदि ने कहा कि बाबैन रसोई पर वह लगभग पिछले चार-पांच महीने से प्रतिदिन खाना खाने आ रहे हैं उन्हें बहुत अच्छा खाना खाने को मिल रहा है और आराम से सभी को खाना दिया जाता है और मात्र पांच रूपए में जिस किसी को भी जितना खाना खाना होता है उसको उतना दिया जाता है। दो सब्जी, रोटी व चावल आदि।
वहीं मुल्तानी धर्मशाला के प्रधान मनोज धवन ने कहा कि बाबैन रसोई को चलते हुए लगभग एक वर्ष से भी अधिक हो गए हैं। बरसात या अन्य किसी भी प्रकार की कोई भी बाधा हो उसके बावजूद भी प्रतिदिन बाबैन में दोपहर 12 से दो बजे तक समाजसेवी संदीप गर्ग द्वारा बाबैन रसोई पर खाना निरंतर भेजा जा रहा है। जिससे लगभग 500 से अधिक लोग प्रतिदिन यहां पर भोजन कर रहे हैं।
उन्होंने समाजसेवी संदीप गर्ग का आभार जताते हुए कहा कि समाजसेवी संदीप गर्ग जो लाडवा हल्के की जनता के लिए कर रहे हैं। इससे पहले किसी भी समाजसेवी व नेता ने हल्के की जनता के लिए इतना नेक कार्य नहीं किया है।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com