दुकानदारों ने जो प्यार दिया वह कभी भुलाया नहीं जा सकता : संदीप गर्ग
लाडवा, मानव गर्ग । लाडवा के महाराजा अग्रसेन चौंक के नजदीक के दुकानदारों ने स्टालवार्ट फांउडेशन के चेयरमैन एवं समाजसेवी संदीप गर्ग के जन्मदिवस के अवसर पर नमकीन चावल के भंडारे का आयोजन किया गया। इतना ही नहीं दुकानदारों ने समाजसेवी संदीप गर्ग का केक कटवाया और जन्मदिवस की बधाई दी।
दुकानदार हैप्पी जिन्दल के बताया कि समाजसेवी संदीप गर्ग लाडवा हल्के के लोगों के लिए इतने कार्य कर रहे हैं जैसे हल्के में चार रसोईयां प्रतिदिन चलाई जा रही है।जिसमें मात्र पांच रूपए में लोगों को भरपेट खाना दिया जाता है, मोबाईल मेडिकल वैैन चलाई गई है। उसी को देखते हुए हम लोगों का भी उनके प्रति कुछ करने का फर्ज बनता है। इसलिए दुकानदारों द्वारा यह नमकीन चावल के भंडारे का आयोजन किया गया है।
जिसका शुभांरभ समाजसेवी संदीप गर्ग ने किया और लोगों को नमकीन चावल वितरीत किये। वहीं समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि उन्हें पता नहीं था कि दुकानदार उनसे उनके द्वारा किये जा रहे कार्यो को लेकर इतना प्यार करते हैं। उन्होंने कहा कि दुकानदारों द्वारा जो भंडारा दिया गया है और जो प्यार दिया गया है वह कभी उसे भुला नहीं पाएंगे। उन्होंने कहा कि वह लाडवा की जनता के लिए हमेशा खड़े है और खड़े रहेंगे।
मौके पर संदीप जिंदल, नरेश गर्ग, संदीप गोयल, डिम्पल गुम्बर, श्यामलाल, आयुष गोयल, रॉकी, सुखविन्द्र सिंह, सन्टी, अमित बंसल, राजेश गुप्ता, मनीष गोयल, संजय, संदीप गोपचा, सन्नी धवन, दीपक मैहता, सुमित, राकेश सोनी, डा. मनोज गर्ग, देवीचंद, कमल वर्मा, लवली, वेदपाल, अमित कंसल, विजय गोयल, धर्मवीर, राम प्रसाद, चरण सिंह सैनी, अमित कुमार सहित अनेक दुकानदारों ने भंडारे में सेवाएं दी।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com