प्रदेश सरकार दिखावे की सरकार, हकीकत में नहीं हो रहा कोई विकास कार्य : संदीप
पिपली/लाडवा । स्टालवार्ट फांउडेशन के चेयरमैन एवं समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि पिपली खंड के गांव अटल नगर के लोग नरकीय जीवन जीवन जीने को मजबूर हैं। क्योंकि अटल नगर की बस्ती में न तो पानी की निकासी है और न ही भाजपा सरकार द्वारा अभी तक कोई विकास कार्य करवाया गया। समाजसेवी संदीप गर्ग ने अटल नगर का दौरा किया। अटल नगर के सरपंच दीपक मैहरा ने समाजसेवी संदीप गर्ग के समक्ष अटल नगर की समस्याएं रखी।
संदीप गर्ग ने कहा की एक ओर तो भाजपा सरकार विकास के दावे करती है, वहीं अटल नगर के लोग अनेक समस्याओं से जूझ रहे हैं। न तो वहां पर पानी की निकासी है और न ही गलियां पक्की बनी हुई है। इसके अलावा जो भी मूलभूत सुविधाएं उन लोगों को मिलनी चाहिए उनमें से कोई भी सुविधा नहीं मिल रही है तो लाडवा हल्के में कैसा विकास हो रहा है। उन्होंने कहा की हल्के में सिर्फ जुमलेबाजी का विकास हो रहा है।
उन्होंने अटल नगर के सरपंच दीपक मैहरा को आश्वासन देते हुए कहा कि जितना भी उनकी ओर से हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार केवल दिखावे की सरकार बन कर रह गई है, हकीकत में किसी का भी कोई विकास कार्य नहीं हो रहा है। मौके पर दीपक, मदन कुमार, रिन्कू, सुभाष, रमेश, बिट्टू, जसपाल, रविन्द्र, रामकुमार, हितेश, हुसनपाल, विजय, हुक्मा आदि मौजूद थे।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com