खिलाड़ियों, बच्चों व महिलाओं की सेवा करने के लिए वह तत्पर है और हमेशा रहेंगे : गर्ग
बाबैन, शर्मा । बाबैन के गांव घिसरपड़ी के सांगवान अकैडमी में वॉलीबाल का अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों के लिए स्टालवार्ट फांउडेशन के चेयरमैन एवं समाजसेवी संदीप गर्ग द्वारा लाइटें लगवाई गई। जिसको लेकर कोच दीवांश व हर्षित व ग्रामीणों ने समाजसेवी संदीप गर्ग का आभार व्यक्त किया।
ग्रामीण विपिन सांगवान ने कहा कि जो कार्य सरकार को करना चाहिए, वह लाडवा हल्के की जनता के लिए समाजसेवी संदीप गर्ग द्वारा किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि खेल मैदान में प्रतिदिन खिलाड़ी अभ्यास करने के लिए तो आते ही हैं, परंतु लाइटें न होने के कारण खिलाड़ी अच्छे से अभ्यास नहीं कर पाते थे। परंतु समाजसेवी संदीप गर्ग द्वारा जो मैदान के लिए लाइटें दी गई है वह सराहनीय कार्य है सभी को संदीप गर्ग द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यो से सीख लेनी चाहिए।
वहीं समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि उनसे जितना हो सकता है वह कर रहे हैं। खिलाड़ियों, बच्चों व महिलाओं की सेवा करने के लिए वह तत्पर है और हमेशा रहेंगे। उन्होंने कहा कि जो खिलाड़ियों के लिए लाइटें दी गई है, खिलाड़ी अच्छे से अभ्यास करेंगे और अच्छे खिलाड़ी बनकर हल्के व माता-पिता का नाम रोशन करेंगे। इस मौके पर कोच दीवांश, हर्षित, विपिन सांगवान, अमरीक, जतिन, अंशुल, विजय, लविश, अंकित, सुखविन्द्र, अनमोल, लक्ष्य, दिलबाग, कमल आदि मौजूद थे।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com