Explore

Search
Close this search box.

Search

August 3, 2025 2:36 AM

संदीप गर्ग ने किसान को भेंट की व्हील चेयर

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

किसान सतीश कुमार व उसके परिजनों से समाजसेवी संदीप गर्ग का किया आभार व्यक्त

बाबैन,शर्मा । बाबैन में लगभग दो महीने पहले एक किसान सतीश कुमार को बिजली का करंट लग गया था। जिसके कारण उसको कई जगह चोटें, जो दो महीने से उटइ नहीं सकता, उसको शुक्रवार को स्टालवार्ट फांउडेशन के चेयरमैन एवं समाजसेवी संदीप गर्ग ने व्हील चेयर भेंट की ताकि वह घर से बाहर आ-जा सकें और अपने परिवार जनों के साथ बैठकर बात आदि कर सकें।

बाबैन वासी विशाल गर्ग ने बताया कि किसान सतीश कुमार के पास जमीन आदि तो नहीं है। परंतु उसने पहली बार मंदिर की जमीन ठकेेके पर ली थी। वह उस जमीन पर कार्य कर रहा था अचानक उसे बिजली का करंट लगा और उस नीचे जमीन पर गिर गया, जिससे कि उसकी पीठ व टांगो आदि पर गहरी चोटें आई और उसके ऑप्रेशन आदि भी हुए। सतीश के पास एक लडक़ा व एक लडक़ी है और उसके पास रोजगार करने का कोई और साधन नहीं हैं। शुक्रवार को समाजसेवी संदीप गर्ग ने व्हील चेयर भेंट की।

मौके पर पहुंचे समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि सतीश एक मेहनती व्यक्ति है, उसने मेहनत करकर अपने बच्चों को पढ़ाया है। जो उसे यह बिजली का करंट लगा है वह दुख की बात है। वह सतीश व उसके पूरे परिवार के साथ हर समय खड़े है उन्हें कोई भी किसी भी समय जरूरत पड़ी तो वह उस जरूरत को पूरा करने की पूरा प्रयास करेंगे। वहीं किसान सतीश कुमार ने समाजसेवी संदीप गर्ग का व्हील चेयर को लेकर आभार व्यक्त किया। मौके पर मनोज धवन, विकास गर्ग, विशाल गर्ग, विपुल, आदित्य, लक्ष्य, भूषण, राकेश, जयप्रकाश आदि मौजूद थे।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर