बाबैन,शर्मा । जननायक जनता पार्टी के लाडवा हल्का प्रधान जोगध्यान लाडवा ने कहा कि जननायक जनता पार्टी के कार्यकर्ता इस नए वर्ष में पहले से भी बेहतर तरीके से कार्य करते हुए संगठन को ओर अधिक मजबुती प्रदान करने का कार्य करेंगे। जोगध्यान लाडवा आज बाबैन अनाजमंडी में जजपा नेता संजय संघौर के कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जननायक जनता पार्टी ने कुछ समय में ही नई बुलंदियों को छुने का काम किया है व जन-जन के दिलों जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष में लाडवा हल्के में पहले से भी ज्यादा अच्छे तरीके से कार्य करने का पूरा प्रयास किया जाएगा व अधिक से अधिक लागों को पार्टी के साथ जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश का युवा उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को अपना आदर्श मान रहा है। दुष्यंत चौटाला द्वारा जिस प्रकार से युवाओं के लिए कार्य किया जा रहा है, युवाओं के भले के लिए इतना पहले किसी पार्टी ने नहीं किया।

आज प्रदेश के युवाओं को नीजि कंपनियों में भी 75 प्रतिशत आरक्षण दिलवाया गया है जिससे युवाओं को रोजगार मिल रहे हैं और कुछ ही समय में हरियाणा में बेरोजगारी नाम की कोई चीज नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि कोरोना व उसके नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से बचाव के लिए मास्क व सेनेटाईजर का प्रयोग करते रहें क्योंकि इनसे बचाव के लिए सावधानी बरतना बहुत जरूरी है।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com