12वीं पास के लिए डी. फार्मा की सीटों पर होगा निशुल्क दाखिला, अंतिम तिथि 10 दिसंबर 2024
कुरुक्षेत्र, डॉ जरनैल रंगा । संविधान के सम्मान में 75 वर्ष पूर्ण होने पर भारत सरकार द्वारा आयोजित संविधान स्वाभिमान वर्ष “मेरा संविधान मेरा स्वाभिमान” मे अपनी भागीदारी करते हुए नजदीकी गांव मथाना में स्थित डॉ आंबेडकर फार्मेसी कॉलेज अपनी प्रथम वर्ष की 50 प्रतिशत सीटों पर निशुल्क दाखिला करेगा। गत सप्ताह से इसकी जानकारी मिलने से डी फार्मेसी करने वाले छात्र-छात्राओं में भारी उत्साह है। यह जानकारी देते हुए डॉ. अंबेडकर फार्मेसी कॉलेज के चेयरमैन एवं भारत सरकार के सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय के पूर्व सदस्य सूरजभान कटारिया ने बताया की प्रबंधन कमेटी द्वारा यह निर्णय लिया गया है जिसमें 12 वीं कक्षा (साइंस श्रेणी) से पास डी. फार्मा की सीटों पर होगा अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़े वर्गों तथा अन्य गरीब वर्गों छात्र एवं छात्राओं को निशुल्क प्रथम वर्ष का दाखिला 50 प्रतिशत सीटो पर ‘पहले आओ – पहले पाओ’ की स्थिति में दिया जाएगा।
संस्थान में आवेदन करने की अंतिम तिथि प्रबंधकीय कमेटी द्वारा हेल्पलाइन 98712-74028 के माध्यम से 10 दिसंबर 2024 तय की गई है। उल्लेखनीय है की हरियाणा सरकार के नियम अनुसार फार्मेसी काउंसिल ऑफ़ इंडिया नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त संस्थानों में फार्मेसी के डी. फार्मा का कोर्स 2 वर्ष तथा बी. फार्मा का कोर्स 3 वर्ष का होता है।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com