बाबैन,शर्मा । भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि आज ज्यादातर राजनैतिक पार्टियों पर पैसे वाले लोगों का कबजा है व देश में पूंजीवाद लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे अमीर और गरीब के बीच बड़ी खाई बन रही है क्योंकि राजनीति में बढ रहे भ्रष्टाचार के कारण अमीर और अधिक अमीर व गरीब और अधिक गरीब होता जा रहा है। गुरनाम सिंह चढ़ूनी गांव हमीदपुर में भाकियू कार्यकत्र्ता जय कुमार के पिता खिले राम के निधन पर शोक व्यक्त करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि संयुक्त संर्घष पार्टी जाति और धर्म से ऊपर उठकर काम करेगी और सब धर्मों, सब जातियों को पार्टी साथ लेकर चलेगी। हमारी पार्टी में ग्रामीण, शहरी, मजदूर, किसान, रेहड़ी, पटरी के साथ साथ हर वर्ग के लोगों का पूरा समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अमीर-गरीब की बढ़ती खाई, बेरोजगारी, निशुल्क शिक्षा और चिकित्सा, खेती को लाभकारी बनाने, कर्ज तले दबे किसानों की आत्महत्या की घटनाओं पर विराम लगाने, पंजाब को नशामुक्त बनाने और न्याय प्रणाली को दुरुस्त बनाने के आधार पर यह विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा।

उन्होंने कहा कि उनका ध्येय देश के किसानों, मजदूरों की आर्थिक दशा को सुधारना और समानता स्थापित करना है। इस अवसर पर कृष्ण कलालमाजरा, बलकार सिंह, लाल सिंह, राजेंद्र नखरोजपुर, प्रितम सिंह, जगीर सिंह, बीर सिंह, जसविंद्र सिंह, सीता राम, रणधीर सिंह , जरनैल सिंह , मेहर सिंह, रूलदा राम व अनेक गण्यमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com