लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने की शिरकत
कुरुक्षेत्र, जरनैल रंगा । संत रामपाल जी महाराज के सानिध्य में सतलोक आश्रम पिपली कुरूक्षेत्र में आयोजित & दिवसीय दिव्य धर्म यज्ञ दिवस कार्यक्रम अखंड पाठ के भोग के साथ संपन्न हो गया। कार्यक्रम में तीनों दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और अखंड पाठ का श्रवण किया। पिपली ब्लॉक समिति के चेयरमैन विक्रम जीत सिंह चीमा ने भी कार्यक्रम में विशेष रूप से शिरकत की और सतलोक आश्रम में उमड़े लाखों श्रद्धालुओं के रहने खाने की व्यवस्था की जमकर सराहना की।
आश्रम सेवादार पुरुषोत्तम दास, ट्रस्ट सेवादार रोशन दास व आश्रम के मीडिया प्रभारी संजीव दास ने बताया कि तीन दिवसीय समागम में प्रतिदिन परमेश्वर कबीर साहेब जी के पांचवें वेद सूक्ष्म वेद का तीन दिवसीय अखंड पाठ, संत रामपाल जी महाराज द्वारा चौबीसों घंटे निशुल्क नाम दीक्षा, तीन दिवसीय अखंड भंडारा, रक्तदान शिविर, दहेज मुक्त सामूहिक रमेणी विवाह कार्यक्रम, विशाल सत्संग समारोह का आयोजन किया गया। मंगलवार को पाठ के भोग के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
उन्होंने बताया कि यह समागम देश विदेश में 10 अलग अलग सतलोक आश्रमों में आयोजित किया गया। तीन दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन जहां लाखों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में अखंड पाठ आरंभ हुआ। सभी श्रद्धालुओं ने नतमस्तक होकर माथा टेका। पाठ का श्रवण किया। आश्रम परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में 500 से अधिक श्रद्धालुओं ने रक्तदान किया। कार्यक्रम के दूसरे दिन लाखों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में 8 दहेजमुक्त विवाह रमैनी आयोजित हुए। उन्होंने कहा कि दहेज एक सामाजिक बुराई है जिसे सभी श्रद्धालु संत रामपाल जी के दिखाए मार्ग पर चलकर खत्म करने में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि दहेज, नशा जैसे कुरीतियों को जड़ से खत्म करने में हम सबको सहयोग करना चाहिए।
उन्होंने आश्रम परिसर में पहुंचे पिपली ब्लॉक समिति के चेयरमैन विक्रम जीत चीमा का स्वागत किया, उन्होंने ने गुरु दरबार में अपनी हाजिरी लगाई। तीन दिवसीय कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे सभी श्रद्धालुओं के रहने, खाने की व्यवस्था आश्रम में ही की गई। श्रद्धालुओं को रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड इत्यादि स्थानों पर छोडऩे व लेकर आने की व्यवस्था आश्रम द्वारा की गई । पिपली स्थित आश्रम में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम पूरे देश में 10 अन्य जगहों पर भी आयोजित किया गया। इसके अलावा नेपाल व अन्य कई देशों में भी संत दिव्य धर्म यज्ञ दिवस मनाया गया। तीसरे दिन भी पहुंचे लाखों श्रद्धालुओं के लिए अटूट भंडारा जारी रहा। सेवादारों ने पूरे सेवा भाव से श्रद्धालुओं को भंडारा करवाया।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com